Bigg Boss 16 Update: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में कंटेस्टेंट्स के बारे में दर्शकों को असलियत जानने को मिलती है. शो का नया सीजन शुरू होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. इस सीजन को शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ, लेकिन कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर रहे हैं और अपना नया चेहरा फैंस के सामने रख रहे हैं. इस बीच साजिद खान (Sajid Khan) ने बिग बॉस के घर में पहली बार अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है.
दरअसल, हुआ यूं कि, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें साजिद खान (Sajid Khan), गोरी नगोरी, गौतम विग, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन को नॉमिनेट किया गया. साजिद खान को टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने नॉमिनेट किया था. साजिद खान और शालीन भनोट की शुरुआत में अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. ऐसे में जब शालीन ने साजिद को नॉमिनेट किया तो उन्हें बहुत बुरा लगा. जब उन्होंने शालीन से इस बारे में बात की तो उन्होंने ऐसा एक्सप्लेनेशन दिया कि, साजिद को वह बात हजम नहीं हुई. बातचीत में साजिद ने शालीन से अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “तूने मुझे कॉल करके कहा कि, फराह खान और आप मेरी फैमिली हैं. तुमने सारा को अपनी बहन बताया और फिर अब तुमने ये किया.” शालीन ने पहले एक्सप्लनेशन दिया कि, वह अभी घर से बाहर नहीं जाएंगे.
स्ट्रगल पर बोले साजिद खान
इसके बाद शालीन भनोट ने अपना लॉजिक समझाते हुए कहा कि, वह चाहते हैं कि वह उन कंटेस्टेंट्स को आगे बढ़ाने चाहते हैं, जिन्हें शो की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, साजिद के पास सब कुछ है. ऐसे में उनसे ज्यादा शो की जरूरत मान्या सिंह (उदाहरण देते हुए) को है, क्योंकि उनके पिता ऑटो चलाते हैं और वह उनके पिता को एक मर्सिडीज गिफ्ट करें. शालीन की इन बातों को सुनकर साजिद अपनी स्ट्रगल स्टोरी बयां करते हैं. वह बताते हैं कि, उन्होंने 14 साल की उम्र में सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और शालीन उन्हें ऐसे कैसे कह सकते हैं कि, वह शो डिजर्व नहीं करते हैं.
बिग बॉस में नहीं रहना चाहते साजिद खान?
इसके बाद शालीन को बिग बॉस कनफेशन रूम में भी बुलाते हैं और वहां जाकर शालीन बताते हैं कि, उन्होंने साजिद को इसलिए नॉमिनेट किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि साजिद शो में नहीं रहना चाहते हैं. हालांकि, जब साजिद से ये बात पूछी गई तो उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि, अगर वह ऐसा चाहते तो वह शो में आते ही नहीं.
यह भी पढ़ें