Sacchin Shrof Wedding: पॉपुलर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर सचिन श्रॉफ ने शनिवार को दूसरी बार शादी रचा ली है. उन्होंने चांदनी के साथ सात फेरे लिए हैं. 'तारक मेहता' की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता ने कपल की वेडिंग फोटोज की झलक दिखाई हैं. शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Sacchin Shrof Wedding: 'तारक मेहता' के सचिन श्रॉफ ने जूही परमार से तलाक के बाद रचाई दूसरी शादी, सामने आई वेडिंग की तस्वीरें
ABP Live | 26 Feb 2023 01:59 PM (IST)
Sacchin Shrof Wedding: फेमस टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने जूही परमार के साथ तलाक के बाद दूसरी शादी रचा ली है. उन्होंने चांदनी के साथ सात फेरे लिए हैं.
'तारक मेहता' के सचिन श्रॉफ ने जूही परमार से तलाक के बाद रचाई दूसरी शादी