Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इन दिनों वीकेंड का वार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट नहीं कर रहे हैं. बीते वीकेंड का वार को फराह खान (Farah Khan) ने होस्ट किया था और इस बार फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) बतौर होस्ट नजर आएंगे. करण ने कई बार ‘बिग बॉस’ की बतौर होस्ट कमान संभाली है. इस बार भी सलमान की गैर-मौजूदगी में वह नजर आएंगे.


‘बिग बॉस 16’ का अपकमिंग एपिसोड बहुत धमाकेदार होने वाला है. लेटेस्ट प्रोमो में करण जौहर सिर्फ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नहीं, बल्कि अपनी शादी की बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. शो में चीफ गेस्ट के रूप में बादशाह (Badshah) आएंगे, जो करण से उनकी शादी के बारे में पूछेंगे.


सलमान खान होते तो शादी कर लेते करण


बादशाह ने करण जौहर से कई सवाल किए. एक सवाल था- उन्होंने अपने बारे में सबसे इंट्रेस्टिंग रूमर क्या सुना है? इस पर करण ने कहा, “मैंने सुना है कि मैं शादी कर रहा हूं.” बादशाह ने करण से अगला सवाल किया कि अगर वह सलमान खान के रूप में उठते हैं तो वह क्या करेंगे. करण ने तुरंत जवाब दिया कि अगर वह सलमान खान के रूप में उठते तो वह शादी करते. उन्होंने कहा, “अगर मैं सलमान खान के रूप में उठता तो शादी कर लेता.” बादशाह ने फिर पूछा कि आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की. इस पर करण कहते हैं, "मैंने शादी क्यों नहीं की, ये पूरी दुनिया को पता है."






करण लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास


अपकमिंग एपिसोड में करण जौहर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. बीते एपिसोड में अर्चना गौतम ने टॉर्चर करने के चलते शिव, स्टेन और निमृत के मुंह पर हल्दी-नमक डाली थी. करण ने अर्चना पर खुन्नस निकालने के लिए फटकार लगाई. अर्चना ने कहा कि वह खुन्नस नहीं निकाल रही थीं, तब करण उन्हें बताते हैं कि उनके चेहरे से ये साफ पता चल रहा था कि यह उनका खुन्नस था.


यह भी पढ़ें- GHKKPM: ‘कोमोलिका’ बनने की कोशिश कर रही थीं ‘पाखी’, हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- ‘वैसे भी ये डायन...’