Nimrit Kaur Ahluwalia Fight Archana Gautam: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होने वाला है. शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है जिसमें दो फीमेल कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम और निम्रत कौर अहलूवालिया के बीच जमकर झगड़ा होते देखा जा सकता है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्ट्रेस की इस लड़ाई में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग अर्चना को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ निम्रत के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं. 

निम्रत हो गईं आग-बबूला बिग बॉस के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि, निमृत कौर अहलूवालिया को लगभग एंजाइटी अटैक आ जाता है. वो अर्चना की बातों से परेशान होकर गुस्से में फट पड़ती हैं. निम्रत बुरी तरह चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं. वहीं जिम में एक्सरसाइज करती हुईं अर्चना गौतम उन्हें और उकसाती हैं. 

निम्रत ने अर्चना  को दी मुंह तोड़ने की धमकीवीडियो में फिर अर्चना निमृत को जितना चाहे चिल्लाने के लिए कहती है, और बाद में निमृत उसे पागल लड़की कहती है. यहां तक की अर्चना के खिलाफ जहर उगलते हुए निम्रत मारपीट तक करने को कह देती हैं. निम्रत को कहते देखा जा सकता है कि, वो अर्चना गौतम का मुंह तोड़ देना चाहती हैं. फिर शालीन भनोट उन्हें शांत करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि, अर्चना और निम्रत के बीच हुई इस भयंकर लड़ाई की वजह आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी. फैंस भी निम्रत और अर्चना की लड़ाई देख हैरान हैं, क्योंकि वो दोनों हमेशा घर में दोस्ताना माहौल में दिखाई देती हैं. 

ट्विटर पर फैंस इस प्रोमो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने अर्चना को सपोर्ट किया और लिखा, "अर्चना ने आग लगा दी है, उसने पहले ही प्रियंका और निम्रत की पोल खोल दी थी. "

बिग बॉस 16 शो की शुरुआत में अर्चना ने निमृत को बेकार करार दिया था और अर्चना के फैंस का कहना है कि उन्हें पता था कि निमृत क्या है और अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं वो बार-बार अपनी मानसिक बीमारी का बहाना लेकर नहीं बच सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्राची कपूर बनकर दिल जीतेंगी नीति टेलर, शेयर की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें