Shamita Shetty On Dating Aamir Ali: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी एक बार डेटिंग को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल में शमिता शेट्टी का नाम टीवी एक्टर आमिर अली के साथ जोड़ा जा रहा है. फिलहाल, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई ट्वीट करके इन खबरों को खारिज कर दिया है. 

आमिर और शमिता का वीडियो वायरलहाल में सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और आमिर अली के साथ स्पॉट किया गया था. दोनों साथ में काफी क्लोज नजर आये थे. आमिर अली का पिछले साल ही पत्नी संजीदा शेख से तलाक हुआ था. ऐसे में शमिता के साथ एक्टर की नजदीकियां देख लोगों ने अफेयर की खबरें उड़ा दी हैं. एक वीडियो में, आमिर को शमिता के गाल पर किस करते हुए भी नजर आये थे. इसने इंटरनेट पर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी थी.

छोटी सोच से आगे बढ़ें लोगअब शमिता ने ट्विटर पर धड़ाधड़ कई ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया है. एक्ट्रेस ने लिखा वह फिलहाल 'सिंगल हैं और खुश हैं और लोगों को 'छोटी सोच' नहीं रखनी चाहिए. शमिता ने ट्विटर पर लिखा, "मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं. हर कोई कुछ भी काम बिना जांच और सच्चाई को जाने तुरंत फैसला देने के लिए जज क्यों बना हुआ है? NETIZENS की छोटी सोच से परे भी काफी कुछ है."

देश में जरूरी मुद्दों पर ध्यान देंइतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा, "अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में अपना दिमाग खोलें! सिंगल और हैप्पी..आइए इस देश में और जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें!" 

शमिता को मिला फैंस का सपोर्टशमिता को उनके फैंस खुलकर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने रिप्लाई दिया, "यह सिर्फ बकवास है, एक नॉर्मल किस किसी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं कर सकता है." एक और यूजर ने लिखा, "चिंता न करें शमिता, हम आपके साथ हैं."

यह भी पढ़ें- 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्राची कपूर बनकर दिल जीतेंगी नीति टेलर, शेयर की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें