Bigg Boss 16 Day 38 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 अब टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है. हर गुजरते दिन के साथ शो में एंटरटेनमेंट और बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस के घर में 38वें दिन भी काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां सभी घरवाले एक बार फिर मस्ती करते नजर आए तो खाने को लेकर निमृत और प्रियंका के बीच झगड़ा भी देखने को मिला. स्टेन ने कहा मैं घर में नहीं रहना चाहता. चलिए जानते हैं 38वें दिन और क्या-क्या हुआ.


गौतम और सौंदर्या फिर हुए क्लोज
एपिसोड की शुरुआत 37वें दिन से हुई. गौतम और सौंदर्या अपने झगड़े भूलाकर एक बार फिर बेहद क्लोज नजर आए. इस दौरान सौंदर्या ने गौतम को किस भी किया. दोनों को रोमांस करते देख घरवालों ने भी खूब मजे लिए. इसी बीच स्टेन का मूड अपसेट था. निमृत, अब्दु और साजिद स्टेन को नॉर्मल करने की कोशिश करते हैं. गोरी भी स्टेन से बात करने की कोशिश करती हैं. इस पर स्टेन कहते हैं कि सब यहां फेक हैं.



निमृत और प्रियंका के बीच हुई फाइट
वहीं कम खाना देने को लेकर प्रियंका और टीना के बीच काफी बहस हो जाती है. प्रियंका टीना से कहती हैं कि निमृत, शिव को बहुत खाना मिल रहा है लेकिन हमे बहुत कम क्वांटिटी में खाना मिल रहा है. इस दौरान निमृत और प्रियंका के बीच काफी झगड़ा होता है. इसी बीच निमृत गुस्सा हो जाती हैं और प्रियंका को काफी गालियां भी देती हैं.






कुछ घरवालों ने अंकित को बर्थडे विश किया
शालीन अब्दु शिव, निमृत और टीना प्लेट में चॉकलेट लेकर अंकित को विश करते हैं. वहीं प्रियंका कहती हैं कि ये सब मुझे चिढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. प्रियंका कहती हैं कि मेरे पास चॉकलेट नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकती हूं. वहीं प्रियंका बाद में अंकित के पास आती हैं और कहती हैं कि ये लोग तुम्हे खुश करने के लिए नहीं मुझे बुरा फील कराने के लिए तुम्हारे पास आए थे. इसी के साथ 37वां दिन खत्म हो जाता है


साजिद और गोरी के बीच हुआ झगड़ा
हर रोज की तरह 38वें दिन भी बिग बॉस एंथम गाकर कंटेस्टेंट की सुबह होती है. इसके बाद साजिद और गोरी के बीच बहस होती है. साजिद कहते हैं कि रूम में से जो भी लो तुम पूछ कर लो. साजिद कहते हैं कि ये चुपचाप कमरे से खाना ले जाती हैं लेकिन पूछकर नहीं लेती हैं. साजिद कहते हैं कि नया फ्रेंडशिप करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुरानों से दुश्मनी तो मत कर. साजिद कहते हैं कि मैं तीन दिन से देख रहा हूं तुम चोरी छुपे खाना दे रही हो. इसके बाद साजिद गुस्से में लात मारकर दरवाजा खोलते हैं और कहते हैं कि मैं सब खाना फेंक रहा हूं. साजिद फिर स्टेन से आकर कहते हैं कि हमें दूध नहीं मिला क्योंकि गोरी ने गौतम को चोरी से दे दिया. गोरी कहती है कि वो रूम मेरा भी है. इसके बाद गोरी कहती हैं कि मैंने सिर्फ अपने हिस्से का बेसन दिया है. साजिद कहते हैं कि बोलकर दे चोरी छुपे मत दे. मैं खाने को लेकर कभी मना नहीं करता. वहीं सौंदर्या आकर कहती हैं कि उसने छुपा कर नहीं दिया. गोरी कहती है कि मेरा भी रूम है वो अगली बार चेंज कर देना तो साजिद कहते हैं कि अगली बार नहीं आज ही चेंज होगा. इसके बाद साजिद गोरी को कहते हैं कि मुझसे जुबान मत चलाना.


बिग बॉस एमसी स्टेन को समझाते हैं
बिग बॉस स्टेन को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. स्टेन कहते हैं कि मैं इस घर में नहीं रहना चाहता हूं यहां सब फेक हैं. बिग बॉस पूछते हैं कि इस घर में कौन फेक है तो स्टेन कहते हैं कि आधे से ज्यादा नकली हैं. स्टेन कहते हैं कि मेरा इस घर में मन नहीं लग रहा है. स्टेन कहते है कि मैं साजिद, शिव, अब्दु और गोरी के बीच फंस गया हूं. मैं गलत पड़ रहा हूं और मैं स्टैंड नहीं ले पा रहा हूं. बिग बॉस स्टेन को काफी समझाते हैं कि बिना मर्जी के आप दूसरे के कहने पर काम करेंगे तो आपको तकलीफ होगी और आप सच्चे इंसान हैं. स्टेन भी कहते हैं कि ये सही बात है. इसके बाद स्टेन बिग बॉस को थैंक्यू सहते हैं. साजिद इसके बाद स्टेन से कहते हैं टेंशन मत ले.


प्रियंका और अंकित के बीच फिर हुई टेंशन
प्रियंका और अंकित के बीच फिर टेंशन हो जाती है. प्रियंका कहती है कि निमृत और बाकी घरवाले मुझे बुरा फील कराने के लिए तुम्हारे पास आए थे. प्रियंका ने कहा कि मुझे लगा था कि तुम मुझे बुला लोगे लेकिन तुम मेरे लिए कभी स्टैंड नहीं लेते. वहीं अंकित कहते हैं कि मुझे अपने आप पर किसी को थोपने की आदत नहीं है और मैं किसी के साथ चिल करूं या ना करूं ये मेरा मन है. वहीं प्रियंका कहती हैं कि मैं तुम्हारा बर्थडे खराब नहीं चाहती हूं. वहीं प्रियंका कहती हैं कि मेरा तमाशा बन चुका है तुम सिर्फ मेरा मजाक बना सकते हो. प्रियंका कहती है कि तुम्हे उनसे बहुत लगाव है ये दिखता है. इस पर गुस्सा होकर अंकित कहते हैं कि तुम मेरे बारे में मत देखे और अपना ही देखो.


 



बिग बॉस ने राशन डिलीवर करने को लेकर खेला खेल
इसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि घर में राशन को लेकर काफी टेंशन है. इसलिए एक-एक घरवाले आए और अपनी पसंद की 10 आइटम आकर बोर्ड पर लिखे. सभी मेन्यू देखकर अपनी पसंद की चीजे बताते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपने ऑर्डर प्लेस कर दिए हैं लेकिन डिलीवरी में दिकक्त है इसलिए आज कुछ ही ऑर्डर डिलीवर हो पाएंगे. बिग बॉस कहते हैं कि बेल बजने पर सिर्फ दो ही सदस्यों के ऑर्डर डिलीवर होंगे. बिग बॉस इसके बाद कहते हैं कि जिस सदस्य का नाम लिया जाएगा वही ये डिसाइड करेगा कि दो सदस्यों में से किसका राशन डिलीवर करना है और किसका वापस करना है.


सुंबुल ने टीना का राशन लौटाया
इसके बाद एमसी स्टेन सबसे पहले फैसला लेते हैं कि किसे राशन मिलेगा और किसे नहीं? स्टेन शिव का राशन देते हैं और गोरी का राशन वापस कर देते हैं. इसके बाद सुंबुल टीना का बॉक्स रिटर्न कर देती हैं और साजिद का फूड डिलीवर कर देती हैं. इसके बाद टीना सुंबुल से गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि वह फेक है.वहीं गोरी अर्चना का राशन लौटा देती हैं और प्रियंका का फूड डिलीवरी करती हैं.




इसी के साथ 38वे दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है. कल नॉमिनेशन टास्क के बाद सुंबुल और शालीन की दोस्ती में दरार देखने को मिलेगी. 


ये भी पढ़े:-हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके बुरे फंसे Vir Das...कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत