Bigg Boss 16 Day 16: बिग बॉस 16 हर एपिसोड के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है. रविवार का एपिसोड भी काफी मसालेदार रहा. कंटेस्टेंट की सुबह बिग बॉस के एंथम से हुई. इसी दौरान कार्यों के बंटवारें को लेकर अर्चना की गौतम से बहस हो जाती है. इसके बाद कप्तान गौतम घर में टास्क देते हैं. इस बीच, गौतम अपनी जैकेट्स को इधर-उघर छोड़ने के लिए घरवालों से नाराज़ हो जाते हैं. वहीं जब गौतम टीना को इसके लिए कहतें है, तो वह रोते हुए कहती हैं कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इसी दौरान सुम्बुल गौतम को बताती है कि उनका शालिन पर कोई क्रश नहीं है और वह उनसे पूछती हैं कि आखिर लोग ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं. इस पर गौतम कहते हैं कि उनकी हरकत उनकी बातों से मेल नहीं खाती हैं. इस बीच सौंदर्या कहती हैं कि शालिन ने उसके और सुम्बुल के साथ अपनी सारी हदें पार कर दी हैं.


इसी दौरान सुम्बुल साजिद से शालिन मामले के बारे में बात करती है. इस पर साजिद उन्हें उनके पिता की सारी बातें याद दिलाते हैं. वहीं साजिद खान अब्दू को समझाते हैं कि वे एलिमिनेट नहीं होंगे क्योंकि जनता उन्हें पसंद करती हैं.वह उनसे कहते हैं कि भले ही वह मजबूत न हो, लेकिन उन्हें खुद को एक स्ट्रॉन्ग पर्सन के रूप में प्रेजेंट करना चाहिए.


शेखर सुमन की बिग बुलेटिन के साथ होती है घर में एंट्री
इसके बाद शो में शेखर सुमन की बिग बुलेटिन के साथ एंट्री होती है. शेखर मस्ती के मूड में नजर आते हैं और वे घर में कंटेस्टेंट की बदलती इक्वेशन को हाईलाइट करते हैं. इसके बाद शेखर साजिद और अब्दू पर फोकस करते हुए कहते हैं कि वह उनके रिश्ते को नाम नहीं दे पा रहे हैं. फिर वे साजिद और अब्दू को अपने को-कंटेस्टेंट की बॉडी को रेट करने के लिए कहते हैं. शेखर साजिद से सबसे कम एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट का नाम पूछते हैं तो साजिद मान्या का नाम लेते हैं और इसकी वजह वह मान्या के जोक्स को बताते हैं. इसके बाद शेखर सुमन बाकी के कंटेस्टेंट के साथ भी काफी मस्ती करते हैं.




पब्लिक ओपिनियन के लिए शिव और निमरित को बुलाया जाता है
इसके बाद शेखर सुमन निमृत और शिव को जनता की ओपिनियन के लिए बुला लेते हैं. इस दौरान एक व्यूवर निमृत से कहती हैं कि वह बैक फुट और फ्रंट फुट में खेल रही हैं. इसका जवाब देते हुए, निमृत कहती हैं कि वह जानती है कि वह यहां क्यों हैं और कहती हैं कि उनकी अपनी पर्सनैलिटी है. इस पर शिव निमृत से सहमती जताते हैं और कहते हैं कि आप हमेशा फ्रंट फुट में नहीं खेल सकते हैं.


वहीं एक व्यूवर शिव से पूछते हैं कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी इंडिविजुअलिटी खो दी है. इस पर शिव कहते हैं कि लंबे समय तक चलने वाला खेल खेलने के लिए कभी-कभी एक पैर पीछे की ओर ले जाना पड़ता है. इस दौरान शिव और निमृत यह भी बताते हैं कि घर में लव रिलेशनशिप जरूरी हैं और दोनों को घर में कोई नहीं मिल रहा है.




घर में ग्रुप्जिम पर घरवालों ने रखी राय
एक ऑडियंस घर में ग्रुपिज्म और उसी में निमृत की भागीदारी को पॉइंट आउट करते हैं. इसी बीच प्रियंका कहती हैं कि वह किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं. वहीं निमृत का कहना है कि वह घर में सभी के साथ अच्छी रहती हैं. वहीं मान्या कहती हैं कि उन्हें लगता है कि ग्रुप्जिम है और उन्हें ऐसा लगा था कि उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. इस बीच साजिद कहते हैं कि घर में ग्रुप है और वह टूट भी जाता है. उनका यह भी कहना है कि टीवी के कई सफल एकटर्स हैं जो एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से चिपके रहते हैं.





वहीं इसी दौरान शेखर सुमन शिव को बिग बॉस मराठी के पूर्व विनर होने के नाते घर के बाकी के कंटेस्टेंट को सजेस्ट करने के लिए कहते हैं. निमरित और शिव के साथ काफी सवाल-जवाब के बाद शेखर सुमन विदा ले लते हैं. इसके बाद गौतम साजिद के उस कमेंट के बारे में बात करते हैं जिसमें साजिद ने कहा था कि  टीवी एक्टर्स का घर मे ग्रुप है. वहीं साजिद कहते हैं क उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था ये पूछा गया था इसलिए उन्होंने ऐसा कहा.


रोज के कामों को लेकर कंटेस्टेंट्स में हो जाती है लड़ाई
रोज के कामों को लेकर कंटेस्टेंट्स में लड़ाई हो जाती है. गोल रोटी से लेकर बाथरूम की सफाई तक, कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के कामों में खामियां निकालती हैं. वहीं बाथरूम क्लीन न होने पर स्टैन से गौतम और प्रियंका की बहस हो जाती है. वहीं किचन में सौंदर्या और टीना के बीच भी बहस हो जाती है. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 16वां दिन भी कंटेस्टेंट की छोटी-छोटी बातों पर तकरार के साथ गुजर जाता है.बिग बॉस 16 के कल के एपिसोड में अर्चना की कैपटेंसी की दावेदारी को कई कंटेस्टेंट्स बनाएंगे मुश्किल.


ये भी पढ़ें
भेड़िया नहीं! वरुण धवन को है इस हॉलीवुड फिल्म का इंतजार, सोशल मीडिया पर दी जानकारी