Varun Dhawan On Dwayne Johnson Black Adam: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. फिल्म भेड़िया (Bhediya) को लेकर वरुण धवन का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि वरुण धवन अपनी फिल्म भेड़िया की बजाय हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम के लिए काफी एक्साइटेड हैं. द रॉक (The Rock) यानी ड्वेन जॉनसन की ब्लैक एडम (Black Adam) को लेकर वरुण धवन ने सोशल मीडिया एक खास जानकारी दी है.


ब्लैक एडम फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं वरुण धवन


डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने 15 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर भारतवासियों का शुक्रिया अदा किया था. दरअसल रॉक की आने वाली फिल्म ब्लैक एडम को लेकर इंडिया में काफी बज बना हुआ है, ये देखकर ड्वेन जॉनसन खुद को इंडिया वालों को धन्यवाद करने से नहीं रोक पाए. ऐसे में अब वरुण धवन ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ड्वेन के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. जिसमें वरुण धवन ने लिखा है कि- 'आखिरकार वो दिन आ रहा है, जब मुझे अपने फेवरेट हीरो को बड़े पर्दे पर वापस देखने का मौका मिलेगा #BlackAdam,' यानी वरुण धवन के इस ट्वीट ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि द रॉक की ब्लैक एडम के लिए भेड़िया स्टारर वरुण काफी बेताब हैं. 






कब रिलीज होगी ब्लैक एडम


ड्वेन जॉनसन की ब्लैक एडम (Black Adam) एक सुपरहीरो फिल्म है यानी इस बार द रॉक आपको एक्शन के साथ-साथ सुपरहीरो अवतार में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. गौर किया जाए ड्वेन की ब्लैक एडम फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो बता दें ये फिल्म इंडिया में 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं दूसरी ओर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया का ट्रेलर अगले सप्ताह रिलीज किया जाएगा. फिल्म भेड़िया (Bhediya) में वरुण के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल प्ले कर रही हैं.