Vaishali Thakkar Love Story: ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka), ये है आशिकी (Yeh Hai Aashiqui), सुपर सिस्टर (Super Sisters) और विष या अमृत (Vish Ya Amrit) जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय का कमाल दिखाने वाली टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा वैशाली ठक्कर ने इंदौर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. उनकी सुसाइड ने मनोरंजन की दुनिया को गहरे सदमे में डाल दिया है. बता दें एक्ट्रेस सगाई भी कर चुकी थीं. उनकी आत्महत्या में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस हर चीज की तलाश कर रही है. आइए जानते हैं वैशाली की प्रेम कहानी के बारे में.


वैशाली ठक्कर की प्रेम कहानी
वैशाली ठक्कर ने डॉ अभिनंदन सिंह को अपना दिल दिया था. वैशाली ने खुद ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां ने मजाक में शादी की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल बना दी थी. इसके बाद उसी वेबसाइट पर वैशाली की डॉ अभिनंदन सिंह से मुलाकात हुई. इसके बाद से दोनों में बातचीत होने लगी. इस बीच दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. हालांकी डॉ अभिनंदन केन्या में रहते थे, लेकिन वो वैशाली से मिलने आया करते थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया. कुछ वक्त की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. 


कोरोना के चलते नहीं हो पाई थी शादी
दोनों की सगाई होने के बाद मनोरंजन जगत में इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वैशाली और अभिनंदन जल्द ही सात फेरे ले लेंगे, लेकिन उनकी शादी होते-होते रह गई. वैशाली ने जून के माह में शादी करने का फैसला किया था.  हालांकी कोरोना के चलते दोनों ने अपनी शादी को आगे बढ़ा दिया था. इसी के बाद मां बाप के कहने पर उन्होंने सगाई की रस्म को पूरा किया था. इस बात को वैशाली खुद एक इंटरव्यू में कुबूल कर चुकी है. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच कुछ दूरियां भी आ गईं. अब वैशाली ने खुदकुशी कर सबको चौंका दिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.






एक्ट्रेस को मिला था गोल्डन पटेल अवार्ड
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) की बदौलत गोल्डन पटेल अवार्ड भी जीत चुकी हैं. वैशाली को ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) में अंजली भारद्वाज के किरदार के लिए इस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था. अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार काम की वजह से हमेशा जिंदा रहेंगी.


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद