Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच गरमा-गरमी देखने को मिल रही है. जहां बिग बॉस का घर जंग का अखाड़ा बन गया है और सभी कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं, वहीं अब्दू रोजिक एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी क्यूटनेस से माहौल को शांत बनाए हुए हैं. हालांकि, अब अब्दू रोजिक का भी गुस्से वाला अंदाज देखने को मिलेगा और इसकी वजह होंगी अर्चना गौतम.


दरअसल, ‘रविवार का वार’ एपिसोड में अर्चना गौतम अब्दू रोजिक के डिजीसन से खुश नहीं नजर आएंगी. अब्दू ने सभी के काम का बंटवारा किया है और साफ-सफाई का जिम्मा निमृत को दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना गौतम अब्दू की कैप्टेंसी पर सवाल उठाती हैं और उनसे कहती हैं कि, निमृत कौर अपना काम नहीं कर रही हैं, जो उन्हें दिया गया है. वह हर समय बस सो रही हैं.






अर्चना पर भड़के अब्दू


अर्चना की इस बात को सुनकर जब अब्दू निमृत के पास जाते हैं, तो वह देखते हैं कि निमृत सो नहीं रही हैं, बल्कि अपना काम कर रही होती हैं. इस बात से अब्दू को बहुत गुस्सा आता है कि, अर्चना उनके और निमृत के बीच गलतफहमियां पैदा कर रही हैं. इसलिए वह गुस्से में अपना माइक जमीन पर फेंक देते हैं और अर्चना को धमकी दे देते हैं. वह अर्चना से कहते हैं कि, अब से न वह उन्हें और ना किसी और को झूठ बोलेंगी. अगर उन्होंने ऐसा किया तो वह अर्चना को जेल में बंद कर देंगे. फिलहाल, शांत स्वभाव के अब्दू का ये रूप ‘रविवार का वार’ में देखने को मिलेगा.  






एक्स कंटेस्टेंट्स की रजामंदी से कैप्टन बने थे अब्दू


अब्दू रोजिक घर में सभी के चहीते हैं. वह बिग बॉस हाउस के कैप्टन बनना चाहते थे. जब बिग बॉस ने एक्स कैप्टंस को नए कैप्टन चुनने के लिए कहा तो शिव, निमृत और अर्चना ने अब्दू को चुना था. अब्दू ने वादा किया था कि, वह अपने दिमाग से गेम खेलेंगे और किसी को किसी तरह का वादा नहीं करेंगे. अब्दू बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- आप और आपके हसबैंड इस गाने पर बहुत रोमांस करते होंगे? इस सवाल पर मीनाक्षी शेषाद्रि ने दिया ये जवाब