Rajiv Adatia And Ritesh Eviction From Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 वीकेंड का वार (Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) में इस बार काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देने को मिला. बिग बॉस (Bigg Boss 15 New Eviction) के घर में आखिरकार लंबे समय बाद दो एविक्शन जो हुए. लोगों से कम वोट मिलने के कारण राखी सावंत (Rakhi Sawant Husband Ritesh) के पति रितेश और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के राखी भाई राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
दरअसल, सलमान खान (Salman Khan Weekend Ka Vaar) ने शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में ये खुलासा किया था कि शो में इस बार डबल एविक्शन होने वाला है. मालूम हो विशाल कोटियन (Vishal Kotian), जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) के बाद बिग बॉस (Bigg Boss House) के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था. जब नॉमिनेशंस की घोषणा हफ्ते के शुरुआत में हुई थी उसी दौरान ये अंदाजा लगा लिया गया था कि राखी (Rakhi's Husband) के पति रितेश (Ritesh) इस बार शो से बाहर हो जाएंगे.
हालांकि राजीव (Rajiv) का एलिमिनेशन सभी के लिए काफी शॉकिंग रहा. हर किसी को ये उम्मीद थी कि रितेश के साथ-साथ शो से अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) बाहर जाएंगे. ऐसे में अब जब राजीव (Rajiv Elemination) घर से बाहर गए हैं तो हर किसी को बड़ा झटका लगा है. वहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant's Husband) भी अपने पति के घर से बाहर जाने के कारण सदमें में हैं. राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Wild Card Entry) में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई थी. शो में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बिग बॉस (Bigg Boss House) के घर में शुरुआत के कुछ हफ्तों में उन्होंने खूब मस्ती की थी. हालांकि जब से उन्होंने उमर (Umar) के साथ हाथ मिला लिया उनका गेम कमजोर पड़ने लगा.
ये भी पढ़ें: Sana Khan Video: निकाह के बाद शौहर अनस सैयद संग सबसे खूबसूरत सफर पर निकलीं सना खान
वहीं जबसे उनकी एंट्री करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और उमर रियाज (Umar Riaz) के ग्रुप में हुई उन्हें सिर्फ लड़ते-झगड़ते ही देखा गया. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के संग भी उनका झगड़ा हुआ जिसके कारण सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी खूब क्लास लगाई थी. इतना ही नहीं बल्कि राखी (Rakhi) के पति रितेश (Ritesh) से भी लोगों को खूब उम्मीदें थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें सिर्फ सबसे बदतमीजी करते हुए ही देखा गया. कई बार उनके इस बर्ताव के लिए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने टोका भी था. राजीव ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन रितेश ने किसी की नहीं सुनी. फराह खान ने भी रितेश की खूब डांट लगाई थी.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जब बचपन में मेले में गुम हो गए थे Kapil Sharma, जानिए मां ने क्या किया था आगे?