The Kapil Sharma Show: अपने शानदार कांसेप्ट और कॉमेडी के तड़के के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में इस शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में कपिल अपने बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते नजार आ रहे हैं.
आपको बता दें कि यह वीडियो तब का है जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) कपिल के शो में अपनी फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) को प्रमोट करने आए हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई देता है कि होस्ट कपिल शर्मा एक जगह कार्तिक से पूछते हैं कि सुना है कि बचपन में आप मेले में गुम गए थे?
कपिल के इस सवाल पर कार्तिक ने ‘हां’ में जवाब दिया. हालांकि, एक्टर को बीच में ही रोकते हुए कपिल ने ऑडियंस को बताया कि मेरे साथ भी बचपन में ऐसा हो चुका है, मेरी मां मुझे भी मेले में लेकर गईं थीं और फिर मैं भी गुम गया था. कपिल यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने आगे अपने चिरपरिचित अंदाज में शो में बैठी मां (Janak Rani) से कहा, ‘सोचो मम्मी तुम्हारा कितना नुकसान हो जाता?’ कपिल की यह बात सुनकर सब लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल