बिग बॉस 14 के हाल ही में आए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट्स को एक वीडियो दिखाया. ये वीडियो राखी सावंत, अर्शी खान और सलमान खान की मिमिक्री की है. घर वाले इस वीडियो को देखकर काफी खुश हुए. राखी सावंत भी इस मजेदार वीडियो को देखकर काफी खुश हो गई. ये वीडियो पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर रोनित आशरा ने बनाया है. वह मात्र 16 के यंग लड़के हैं.


रोनित आशरा ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस-एक्टर की मिमिक्री के वीडियो बैन हो चुके टिक-टॉक पर बनाए, जो काफी पॉपुलर हुए. अब उन्होंने राखी सावंत, अर्शी और सलमान की मिमिक्री का वीडियो बनाया है. इसे खुद कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. सलमान खान ने शो में रोनित के इस वीडियो की काफी तरीफें की थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.


यहां देखिए अर्शी, सलमान और राखी सावंत की मिमिक्री वाला वीडियो-





टिक-टॉक से शुरू किया सफर

बता दें कि रोनित आशरा 16 साल के एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं, जोकि अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वह दिल्ली में पले-बढ़े हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने टिक-टॉक पर फनी वीडियो बनाना शुरु किया था. साल 2019 में रोनित टिक-टॉक पर वीडियो बनाने शुरू किए. इस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, शहनाज गिल समेत कई एक्टर की मिमिक्री की है.


यहां देखिए शहनाज गिल की मिमिक्री-





इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

रोनित मिमिक्री करते वक्त उनके जैसा लुक रखने की भी कोशिश करते हैं. टिक-टॉक बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाना शुरू किया. टिक-टॉक की तरह इंस्टाग्राम पर भी उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाने लगा है. रोनित इंस्टाग्राम पर एक स्टार तरह पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Big Boss 14 की कंटेस्टेंट रहीं कश्मीरा शाह ने पिंक बिकिनी में शेयर की बोल्ड Photo


सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के बर्थडे पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा ये प्यार भरा नोट