बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भले ही फिल्मों में अब कम नजर आते हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन तस्वीरों में साफ नजर आता है कि सुनील शेट्टी अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं. फैमिली मैन सुनील शेट्टी ने एक बार फिर अपने बेटे अहान शेट्टी के बर्थडे पर,  अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर ढेर सारी थ्रो बैक तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही सुनील ने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा है.


सुनील शेट्टी ने खास अंदाज में बेटे को विश किया बर्थडे


 सुनील शेट्टी ने नोट में लिखा है कि, "एक पल के लिए मैने अपनी आंखे बंद की और अचानक देखा कि सामने एक यंग मैन खड़ा है जो कभी एक लड़का हुआ करता था.. ये इंसान मुझे गर्व करने के लिए अनगिनत कारण देता है. उसने एक सेकेंड से भी कम समय में मुझे एहसास करा दिया कि एक पिता के रूप में मैं कितना धन्य हूं ... मेरा सबसे बड़ा खजाना ... जन्मदिन मुबारक हो बाबा."





भाई के बर्थडे पर बहन आथिया शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर  तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरो में छोटी सी अथिया बेबी अहान को अपनी गोद में बैठाए हुए भी नजर आ रही हैं.





सुनील शेट्टी अक्सर इंस्टाग्राम फीड पर अहान शेट्टी के बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इससे पहले अक्टूबर में, सुनील शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर की थी  जिसमें अहान बहुत छोटे नजर आ रहे हैं.





इससे पहले, उन्होंने कैमरे को देखकर अजीब चेहरे बना रहे भाई-बहनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी.





वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी आखिरी बार खानदानी शफाखाना में रवीना टंडन के साथ शहर की लड़की के सॉन्ग में नजर आए थे. वहीं अथिया शेट्टी ने निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सोराज पंचोली के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अथिया की दूसरी फिल्म 2017 में आई मुबारकां थी इसमें वह अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डीक्रूज़ के साथ दिखाई दी थीं. उन्हें आखिरी बार मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था. वहीं अहान बॉलीवुड में अपना डेब्यू 2018 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर RX 100 के हिंदी रीमेक से करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14: राखी सावंत ने खुद को बताया एमबीबीएस डॉक्टर, अब ऐसे बता रही हैं बीमारियों से बचने का उपाय


बिना क्रेडिट दिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट की कविता, लेखिका की शिकायत के बाद महानायक ने मांगी माफी