Jasmin Bhasin Gets Discharged: बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है. एक्ट्रेस पिछले 3 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट थीं. जैस्मिन को पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद वो हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है. साथ ही बॉयफ्रेंड अली गोनी की जमकर तारीफ की. जैस्मिन के ठीक होकर वापस घर आने पर फैंस काफी खुश हैं.


जैस्मिन ने तीन फोटो शेयर की हैं. एक फोटो में वो हॉस्पिटल में दिख रही हैं और डिस्चार्ज के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, 'बाय बाय हॉस्पिटल. उम्मीद करती हूं कि दोबारा न देखना पड़ा. पिछले तीन दिन बहुत मुश्किल और क्रिटिकल थे. लेकिन मैं वापस आ गई हूं. पहले से ज्यादा अच्छी और स्ट्रॉन्ग हूं. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए बहुत सारा प्यार और थैंक्यू.'


दूसरी पोस्ट में उन्होंने बॉयफ्रेंड अली गोनी की फोटो शेयर की और उनकी तारीफ की. जैस्मिन ने लिखा- मेरी सबसे बड़ी ताकत, मेरे पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड अली गोनी के लिए स्पेशल मेंशन, जो हर वक्त मेरे साथ रहे. साथ ही उन्होंने अपने घर की एक फोटो शेयर की और लिखा- होम स्वीट होम. इस फोटो में जैस्मिन का डॉग भी दिख रहा है.






बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. दोनों लंबे समय से साथ हैं. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत पहले दोस्ती से हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आए और प्यार हुआ. बिग बॉस 14 ने उनके रिश्ते में बहुत बड़ा रोल निभाया. दरअसल, बिग बॉस के घर में ही दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ और एक-दूसरे को प्रपोज किया. अब दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.


ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणदीप राय या फहमान खान नहीं, लीप के बाद हर्षद चोपड़ा की जगह लेगा ये एक्टर?