Karan Kundrra Birthday Celebration With Tejasswi Prakash: बिग बॉस 15 फेम करण कुंद्रा टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. फिलहाल करण आज एक साल और बड़े हो गए हैं दरअसल आज (11 अक्टूबर) एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. करण अपने इस स्पेशल डे को और खास बनाने के लिए लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ गोवा में हैं जहां कपल बर्थडे बैश को एंजॉय करते हुए नजर आया है.


तेजस्वी ने गोवा में करण के बर्थडे बैश की दिखाई झलक
तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड करण के बर्थडे सेलिब्रेशन की कईं तस्वीरें और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है. पहला वीडियो में करण और तेजस्वी गोवा एयरपोर्ट पर नजक आए. दोनों काफी एक्साइटेड लग रहे थे. वीडियो में तेजस्वी अपन लव लाइफ करण को उनके साथ जन्मदिन मनाने के लिए वहां आने के लिए थैंक्यू भी कहती हैं. तेजस्वी कहती हैं, ''मैं यहां टाइम पर आ गयी और आप नहीं आये. लेकिन फाइनली आप बर्थडे के लिए यहाँ आये.”





शैंपेन की बोतल खोल करण ने लेडी लव के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे
इसके बाद तेजस्वी ने करण के बर्थडे सेलिब्रेशन से कईं तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस दौरान कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. वीडियो में तेजस्वी और करण लैविश डिनर एंडय करता दिखा. इस दौरान करण ने शैंपेन की बोतल भी खोली और फिर दोनों ने ड्रिंक एंजॉय की. इन वीडियो और तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करण अपनी लेडी लव के साथ अपना बर्थडे कितना एंजॉय कर रहे हैं.






बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी तेजस्वी-करण की लव स्टोरी
बता दें कि करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के दौरान शुरू हुई थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तो हर दिन इनकी बॉन्डिंग और स्ट्रॉन्ग होती गई. फैंस भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और चाहते है कि ये जल्द शादी कर लें.


तेजस्वी-करण वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करण आखिरी बाद टीवी शो ‘इश्क में घायल’ में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर को भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भी देखा गया. वहीं तेजस्वी का ‘नागिन 6’ भी कुछ टाइम पहले ही ऑफएयर हुआ था. अब एक्ट्रेस के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 11वां सीजन होस्ट करने की खबरें आ रही हैं.


ये भी पढ़ें: रणबीर-रश्मिका ने हवा में किया प्यार, Animal का पहला गाना हुआ रिलीज, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग