कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में कब क्या हो जाएगा किसी को नहीं मालूम. एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह जिन्हें बीते एपिसोड में एक दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते हुए देखा गया था वही कपल अब एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं.


आज रात के एपिसोड का प्रीव्यू प्रोमो में, मधुरिमा, विशाल आदित्य सिंह के करीब आईं और उन्हें गले से लगाया. मधुरिमा, उस वक्त विशाल के करीब गईं जब वह सो रहे थे.


कभी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार इस जोड़ी का ब्रेक-अप हो गया था. ब्रेक-अप के बाद उन्होंने पिछले रिएलिटी शो 'नच बलिए' में बतौर जोड़ी एक साथ काम किया. आखिरकार, अब बिग बॉस के घर में उनके बीच एक दूसरे के प्रति इमोशन जागते दिखा रहे हैं.


पिछली एपिसोड में, दोनों एक दूसरे के साथ झगड़ा करते नजर आए, हालांकि, यह एक टास्क का हिस्सा था.


विशाल ने लड़ाई के दौरान यह भी कहा कि उन्होंने (मधुरिमा ने) लड़ाई के दौरान तीन बार थप्पड़ मारा था और वह अपने रिश्ते के लिए शर्मिंदा थे. जैसे ही यह टास्क समाप्त हुआ, उन्होंने एक-दूसरे से माफी मांगी, लेकिन विशाल काफी परेशान दिखे और भावुक भी हो गए.


देखें प्रोमो





यहां पढ़ें


टीवी सीरीज से दूर मशहूर अभिनेत्री सारा खान कर रही हैं ये काम, बीते दिनों बुर्क़े को लेकर घिरी थीं विवादों में


बिग बॉस 13: विशाल की बातों पर भड़कीं मधुरिमा, कहा, 'क्या तुम्हारे बाप का शो है?'