कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स और कभी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार जोड़ी- विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली शो में एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में प्यार अब दूरियों में बदल गया है. उनके बीच इस कदर तल्खियां हैं, जिनका साइड इफेक्ट अब शो में भी नजर आ रहा है. जब से वे इस शो में आए थे एक दूसरे को नजर अंदाज़ कर रहे थे, मगर हाल ही में दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है.


बिग बॉस 13 के हालिया प्रोमो में, मधुरिमा और विशाल के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. मधुरिमा, विशाल को अपनी एक्स या महिलाओं का सामान्य रूप से सम्मान नहीं करने के लिए 'मोस्ट डिस्गस्टिंग मैन' कहती हुईं नजर आईं. मधुरिमा, विशाल से कहती हैं कि वह दूसरों को इस बात का ज्ञान क्यों दे रहे हैं कि महिलाओं के साथ कैसे बात की जाए जब उन्होंने कभी अपनी गर्लफ्रेंड से अच्छे से बात नहीं की है.


मधुरिमा उन्हें बताती हैं कि अगर वह उन्हें सहज महसूस नहीं करा सकते हैं तो उन्हें कम से कम असहज महसूस नहीं कराना चाहिए. इस बारे में विशाल का कहना है कि कम से कम उन्हें इस बारे में पता होना चाहिए था कि उनकी वजह से वह(मधुरिमा) कितना असहज महसूस करती होंगी. विशाल, मधुरिमा से कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में नहीं आना चाहिए जब उन्हें पता हैं कि वह घर के अंदर हैं.


विशाल ने मधुरिमा पर थप्पड़ मारने और कई लोगों के सामने उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया. मधुरिमा कहती हैं क्योंकि उन्होंने (विशाल) ने पास्ट उनके साथ ऐसा ही किया था. विशाल का कहना है कि उन्होंने कभी मधुरिमा अपमान नहीं किया, लेकिन मधुरिमा को गुस्सा आ गया और उसने कहा कि 'तुमने कई बार मेरा अपमान किया है.'


इसके बाद विशाल तल्खी भरे अंदाज़ में मधुरिमा से कहते हैं उन्हें इस शो में नहीं आना चाहिए था, इसके जवाब में भड़कते हुए मधुरिमा कहती हैं, 'क्या तुम्हारे बाप का शो है?'


बिग बॉस के घर में अभी तक तो सिद्धार्थ-आसिम, रश्मि-सिद्धार्थ के ही झगड़े इस लेवल के थे, लेकिन अब लगता है कि विशाल और मधुरिमा की लड़ाई घर में अधिक तनाव का कारण बनेगी.







यहां पढ़ें


Bigg Boss Season 13: बिग बॉस हाऊस से 8 लोगों को घर चले जाने के बाद बोले सलमान, हमें मिल गए हैं हमारे टॉप 4


बिग बॉस 13: क्या देवोलीना की जगह 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता ले रहे हैं शो में जगह?