कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में आज रात वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया जाएगा. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी कॉमेडी का जौहर दिखाने का मौका दिया गया था. विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा तुली और रश्मि देसाई को लाइव दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिला. इन पांच कंटेस्टेंट्स ने अपने चुटकुलों के साथ लाइव दर्शकों की जमकर हंसाया.


हालिया एपिसोड में अपने कॉमेडी एक्टिंग के साथ मधुरिमा ने दर्शकों से तालियां कमाने में कामयाबी हासिल की और अच्छे अंक भी हासिल किए. अपने अभिनय के दौरान, मधुरिमा ने सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर जोक क्रैक किए. उन्होंने मजाक में कहा कि जब वह विशाल आदित्य सिंह को डेट कर रही थीं, तो उसके दोस्त अक्सर सोचते थे कि उन्होंने अपने ड्राइवर (विशाल) को अपना बॉयफ्रेंड बना लिया है. इस जोक को सुनने के बाद सभी हंसने लगे और विशाल को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई हालांकि, उन्होंने उस दौरान कोई रिएक्शन नहीं दिया.


मधुरिमा, सिद्धार्थ को लेकर जोक करती हैं कि तीन दिनों से सिद्धार्थ शुक्ला उनके आस-पास घूम रहे थे और उनसे फ्लर्टिंग करने की कोशिश कर रहे थे. मधुरिमा ने उनसे पूछा कि आप मेरे में इंट्रेस्टेड हैं? मगर उससे पहले सिद्धार्थ को उनकी च्वॉइस देख लेनी चाहिए. इस बार भी मधुरिमा ने विशाल की तरफ इशारा किया.


कॉमेडी के इस टास्क में सभी पांच कंटेस्टेंट्स ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. जबकि सिद्धार्थ ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी पांच कंटेस्टेंट्स को पीछे कर दिया, उन्हें 7.5 प्वॉइंट्स हासिल हुए. रश्मि अपने स्कोर से खुश नहीं थीं और ठगा हुआ महसूस कर रही थीं. रश्मि की टिप्पणी का अर्थ था कि वे उतनी फेमस नहीं हैं और उन्हें घर जाना चाहिए. उन्हें लगा कि उनका प्रदर्शन कहीं बेहतर था. मधुरिमा ने उन्हें बताया कि सिद्धार्थ को दर्शकों में ज्यादा लोकप्रिय हैं.


यहां पढ़ें


आमिर अली से अपने अलगाव की खबरों के बीच संजीदा शेख ने शेयर किया पोस्ट, जाहिर किया मिजाज


बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे ने शादी के दो दिन बाद ही पति के बारे में किया ये खुलासा