Bigg Boss 12: बहुचर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का टीवी पर धमाकेदार आगाज हो गया है. 'बिग बॉस' के घर में बिहार के दो कॉमनर्स ने बतौर जोड़ी एंट्री मारी है. मुजफ्फरपुर के मशहूर गायक दीपक ठाकुर की जोड़ी उनकी फैन उर्वशी वाणी हैं. इन दोनों की एंट्री के साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ये जोड़ी बड़ा गुल खिला सकती है.
जूट मिल में काम करते हैं पिता उर्वशी बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं, हालांकि, इन दिनों उर्वशी का बसेरा राजधानी पटना में है. शो में उर्वशी के शामिल होने की खबर से उनके शहर में खुशी का माहौल है. 'बिग बॉस' में एंट्री से उनके परिवार वाले और शिक्षिका बहुत ही खुश हैं. उर्वशी के पिता पंकज कुमार तिवारी समस्तीपुर में एक जूट मिल में काम करते हैं और पूरा परिवार जूट मिल परिसर में ही रहता है.
संगीत में थी रुचि उर्वशी की बहन बताती हैं कि पूरा परिवार समस्तीपुर में ही रहता है. चूंकि उर्वशी को बचपन से ही संगीत में रुचि थी इसलिए वो संगीत की शिक्षा के लिए समस्तीपुर से अपने पुश्तैनी घर पटना सिटी शिफ्ट हो गईं.
ट्यूशन पढ़ाकर खर्चा निकालती थी उर्वशी की संगीत गुरु उर्मिला मिश्रा बताती हैं कि वो बहुत ही मेहनती लड़की है. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्चा खुद निकालती थी. उर्वशी के लिए उनकी शिक्षिका और सहपाठी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे हैं.
ऐसे हुई थी दीपक ठाकुर से मुलाकात संगीत के प्रति उर्वशी में इस कदर जुनून था कि दीपक ठाकुर की आवाज से प्रभावित होकर वो उनसे मिलने मुजफ्फरपुर पहुंच गईं. इसके बारे में उन्होंने अपने घर वालों को भी नहीं बताया था.
आपको बता दें दीपक ठाकुर बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुके हैं. दीपक ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मुक्केबाज' समेत कई फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा है.