टीवी के सबसे धमाकेदार रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की शुरुआत हो गई है. मेकर्स ने सीजन की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस बार कई बड़े बदलाव करने जा रहे हैं. बिग बॉस में यह पहला मौका है जब कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों के रूप में घर में जगह दी गई है.
हालांकि पहले की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. लेकिन इस बार सलमान खान की फीस में भारी बढ़ोतरी हुई है. सलमान खान इस सीजन में एक एपिसोड होस्ट करने के 14 करोड़ रुपये लेंगे. सलमान खान ने प्रीमियर एपिसोड के दौरान साफ किया कि यह सीजन 3.5 महीने तक चलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि सलमान खान शो में कुल 28 एपिसोड होस्ट करेंगे. अगर इन सभी एपिसोड की कमाई को जोड़ दिया जाए तो सलमान खान बिग बॉस 12 से 392 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले हैं.
Bigg Boss के इतिहास के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट हैं अनूप जलोटा, हर हफ्ते लेंगे इतने लाख रुपये
बता दें कि सलमान खान बिग बॉस में शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब करते हैं और घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी बताते हैं.
Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टी
वैसे बिग बॉस के मेकर्स ने शो की टाइमिंग में भी बदलाव किया है. अब सोमवार से शुक्रवार 'बिग बॉस' का हर एपिसोड रात 10.30 की बजाए 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा. इससे पहले तक सिर्फ शनिवार और रविवार के एपिसोड ही रात 9 बजे टेलीकास्ट होते थे.