रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में हैरान करने वाले इविक्शन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोड बिग बॉस 12 के घर से बेघर हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आज से एपिसोड में इस सीजन के सबसे बड़े खुलासे देखने को मिल सकते हैं.
चैनल की ओर से आज के एपिसोड के लिए जो प्रोमो दिखाया गया है उसमें श्रीसंत कहते दिख रहे हैं कि वो फिक्सिंग के आरोप पर बड़ा खुलासा करेंगे. ''मैंने कोई फिक्सिंग नहीं की थी. मेरे ऊपर 10 लाख रुपये लेकर फिक्सिंग करने का आरोप लगा था, पर मैंने कुछ भी नहीं किया'', श्रीसंत ने कहा.
हालांकि अब श्रीसंत का पूरा खुलासा जानने के लिए फैंस को आज के एपिसोड का इंतजार करना होगा. श्रीसंत के खुलासे के अलावा आज के एपिसोड में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी देखने को मिल सकती है. बिग बॉस की सजा के चलते मेघा इस टास्क का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, क्योंकि उन्हें पहले ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है.
वहीं बात अगर वीकेंड के वार एपिसोड की करें तो इस बार सीजन का सबसे चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिला. सलमान खान ने एलान किया कि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोड को सबसे कम वोट मिले हैं और उनका बिग बॉस 12 के घर में सफर यहीं खत्म हो गया है.