रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज सलमान खान दीपिका, सृष्टि, मेघा और रोहित में किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने का एलान करेंगे. इससे पहले शनिवार को घरवालों की हरकतों का हिसाब लेने के साथ सलमान खान ने दीपक, जसलीन और करणवीर को बड़ी राहत देते हुए बताया कि वो सेफ हैं और उनका बिग बॉस 12 में सफर जारी रहेगा.
बिग बॉस 12: मेघा बनीं घर की गुन्हेगार, मिली कड़ी सजा
आज के इविक्शन के बाद सोमवार को होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि बिग बॉस की सजा के चलते मेघा धाडे पहले ही इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. दरअसल, मेघा ने पिछले हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के दौरान दीपक पर चप्पल फेंकी थी. मेघा की इसी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था.
वहीं बात अगर आज के इविक्शन की करें तो ये साफ हो चुका है कि सृष्टि का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो चुका है और उनके ब्वॉयफ्रेंड मनीष उन्हें बिग बॉस के घर से वापस लेकर जा चुके हैं. बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए सृष्टि के बेघर होने की पुष्टि की है.