नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि इस सीजन के शुरू होने की तारीख का खुलासा हो गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ 1 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर दस्तक देने आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह शो 1 अक्टूबर को ऑनएयर होगा. सोमवार से शुक्रवार को शो के टेलीकास्ट होने का टाइम रात 10 से 11 बजे होगा, जबकि शनिवार और रविवार को यह शो रात 9-10 बजे टेलीकास्ट होगा.


बता दें कि इस बार शो में 13 कंटेस्टेंट हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिन्हें कि 4 महीने 'बिग बॉस' के घर में रहना होगा. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी 'बिग बॉस' के घर में सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स को भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल किया जाएगा. हालांकि, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कॉमनर्स को शो में हिस्सा लेने पर कोई फीस नहीं दी जाएगी.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो के होस्ट सलमान खान ने मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ टीजर को शूट कर लिया है. जल्द ही इस शो का प्रोमो भी सामने आने वाला है जिसमें कि शो के थीम के बारे में जानकारी दी जाएगी.


इस बार 'बिग बॉस' के घर में कई बड़े बदलाव भी किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीआरपी में सुधार लाने के लिए इस बार दो घर बनाए जाएंगे. शो में टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट को दूसरे घर में स्पेशल सुविधाएं दी जाएंगी.