नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 के लगभग 12 हफ्ते बीत चुके हैं और धीरे-धीरे शो फीनाले की ओर बढ़ रहे हैं.  इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी नॉमीनेट हुए थे. इन चारों में से वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को सलमान खान ने बताया कि शिल्पा शिंदे और लव त्यागी सेफ हैं.


रविवार के वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है. इस एपिसोड में छोटे पर्दे की नागिन यानी की मौनी रॉय घरवालों के साथ एक दिलचस्प गेम खेलती नजर आएंगी. इस गेम में मौनी सब घरवालों को एक-एक कर बुलाएंगी और एक शब्द देंगी. चुने गए घर वाले उस शब्द की उपाधी उस घरवाले को देंगे जिससे उनका व्यक्तित्व मिलता है. इसी क्रम में एक शब्द आता है अहंकार. इस शब्द के लिए पुनीश को बुलाया जाता है और पुनीश ये उपाधी हिना खान को देता है.

ये उपाधि मिलने के बाद हिना घरवालों से कहती हैं कि आखिर इतना नाम कमाया है औऱ इतनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं तो थोड़ा अंहकार तो बनता है. इसके बाद हिना भड़क उठती हैं और दावा करती हैं कि बिग बॉस सीजन 11 की विजेता वही होंगी. अब ये देखना होगा कि हिना का ये दावा कितनी सटीक साबित होता है.