Asim Riaz On Jobless: 'बिग बॉस (big boss 13)' के रनर-अप रहे एक्टर और मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) का हाल में एक नया म्यूजिक ट्रैक 'जीने दे (Jeene De Song) रिलीज हो गया है. इसमें आसिम रैप करते नजर आ रहे हैं. असमि के फैंस को उनका ये म्यूजिक वीडियो काफी पसंद आ रहा है. हालांकि अभिनय के क्षेत्र में आसिम के पास कोई काम नहीं है. अभिनेता ने मीडिया से अपने करियर के मुश्किल दौर और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने उन्हें झूठे वादे दिए लेकिन काम नहीं दिया.


बड़े प्रोजेक्ट न मिलने से निराश हैं आसिम


टीवी पर बिग बॉस से फेमस हुए आसिम रियाज आज काफी पॉपुलर नाम हैं. लेकिन उनके पास फिलहाल कोई खास काम नहीं है. आसिम कोई बड़ा प्रोजेक्ट न मिलने से निराश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि अब वह किसी के काम देने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते, क्योंकि यह उन्हें डिप्रेशन की ओर ले जाएगा. फिलहाल आसिम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. वह लगातार सुपरहिट हिट ट्रैक लेकर आ रहे हैं. उनका आखिरी रैप गाना ‘आवाज’ उनके फैंस के बीच काफी हिट रहा और इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया था.


सोशल मीडिया ट्रोल  तंग आ चुका हूं


आसिम ने अपने नये गाने को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, "जीने दे मेरे बहुत करीब हैं. बहुत लोग मुझसे वेब सीरीज और एक्टिंग के बारे में पूछते है लेकिन मैं गाने, फिटनेस, मॉडलिंग, म्यूजिक वीडियो करने में बहुत खुश हूं. जो लोग मेरे काम ने खुश नहीं हूं उन्हें मुझे नहीं देखना चाहिए. मैं सोशल मीडिया पर ट्रोल के कमेंट्स से तंग आ चुका हूं." 


काम नहीं मिला लेकिन झूठे वादे बहुत मिले


एक्टर ने बताया कि लोगों ने काम देने के लिए झूठे वादे बहुत किए. लेकिन बाद में किसी प्रोजेक्ट के लिए कहीं से कॉल नहीं आया. आसिम ने बताया, "मैंने 10-11 सालों में हमेशा वही किया है जो मैं चाहता था. बिग बॉस के बाद बहुत से लोगों ने मेरी मदद करने या मुझे काम देने का वादा किया था उन्होंने मेरे पिता को भी बताया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. उन्होंने शुरू में कहा, आप अभिनय नहीं कर सकते और अब जब वे मुझसे कहते हैं कि हमने आपके संगीत वीडियो देखे हैं तो आप अच्छा अभिनय कर रहे हैं. इसलिए, मैं अब संभल गया हूं. कुछ ऑफर मिले थे लेकिन मुझे सहीं नहीं लगे तो मैंने उन्हें सलेक्ट नहीं किया." 






जम्मू-कश्मीर के हैं आसिम रियाज


सोशल मीडिया स्टार आसिम रियाज 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में जन्मे हैं. आसिम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. पेशे से मॉडल आसिम खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं. 'बिग बॉस' के घर में भी उन्हें अक्सर वर्कआउट करते हुए देखा जाता था. आसिम की फिटनेस और उनकी बॉडी का हर कोई दीवाना है. इसके अलावा, आसिम, हिमांशी खुराना के साथ लव रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. 


215 करोड़ की रंगदारी के आरोपों के बीच अभिनेत्री Jacqueline Fernandez ने कहा- सब ठीक हो जाएगा...