Bigg Boss Marathi Season 4 Promo: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह आए दिन अपने अतरंगी अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. वह लोगों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. इन दिनों राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ (Bigg Boss Marathi Season 4) का हिस्सा हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह भूतनी के रूप में नजर आ रही हैं.

बिग बॉस में भूतनी बनीं राखी सावंतकलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ‘बिग बॉस मराठी 4’ का प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में राखी सावंत को भूतनी के अवतार में देखा जा सकता है. उन्होंने लाल रंग की साड़ी और भारी ज्वेलरी पहनी है. बिखरे हुए बाल और उनका फैला हुआ मेकअप देख कोई भी डर जाएगा. डाइनिंग टेबल पर बैठकर वह को-कंटेस्टेंट किरण माने (Kiran Mane) से बात कर रही हैं. राखी के ड्रामों में किरण माने भी शामिल हो गए और उन्होंने राखी के शरीर से भूत निकालने की कोशिश की और मंत्र भी पढ़ते हुए नजर आए. राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बिग बॉस में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्रीहाल ही में, राखी सावंत की ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि राखी बिग बॉस में एंट्री करने वाली हैं. हालांकि, लोगों को ये उम्मीद नहीं थी कि वह मराठी बिग बॉस का हिस्सा होंगी. कयास लगाए जा रहे थे कि, हिंदी शो में दिखेंगी. खैर, राखी के आने से बिग बॉस के घर में आए दिन बवाल हो रहे हैं.

कई बार हिंदी बिग बॉस में आईं राखीराखी सावंत ‘बिग बॉस’ में सीजन 1 से जुड़ी हुई हैं. वह पहले सीजन 1 में आईं, फिर उन्हें सीजन 14 और 15 में भी देखा गया. इस बात में कोई शक नहीं है कि, राखी के शो में आते ही इसकी टीआरपी में इजाफा हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है