Bharti Singh Funny Video: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को यूं ही ‘लाफ्टर क्वीन’ नहीं कहा जाता है, वह पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी लोगों का मनोरंजन करना अच्छे से जानती हैं. कई शोज में बतौर कॉमेडियन और होस्ट बनीं भारती ने हमेशा अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसने पर मजबूर किया है. वह इन दिनों भले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) शो से ब्रेक पर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही में, एक बार फिर हमें इसका नजारा मिला है.


दरअसल, हुआ यूं कि, भारती सिंह ने अपने लाडले बेटे लक्ष्य (Bharti Singh Son Laksh) की देखरेख के लिए सुजाता नाम की एक नैनी रखी है, जो उनके बच्चों का ध्यान रखने से ज्यादा इंस्टा रील्स बनाने में बिजी रहती हैं. कॉमेडियन ने अपने घर से इसका नजारा दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारती की नैनी ‘साथी मेरे तेरे बिना’ गाने पर रील बना रही हैं. क्लिप में भारती कहती हैं कि, ‘ये देख लो दोस्तों, ये वीडियो बना रही है. ये बच्चे को संभालती है.’ वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने अपने कैप्शन में लिखा है, “समझ में नहीं आ रहा मैंने इसको काम पर रखा है, या इसने मुझे. ऐसी है मेरी जिंदगी.” भारती सिंह द्वारा शेयर किया गया ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






भारती सिंह ने साल 2017 में स्क्रीन राइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से शादी की थी. 3 अप्रैल 2022 को भारती ने एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है और प्यार से वे उन्हें गोला बुलाते हैं. कपल ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है.


यह भी पढ़ें


Sona Mohapatra Birthday: Salman Khan से क्यों भिड़ गई थीं सोना महापात्रा? काला हिरण केस को लेकर लगाया था आरोप


Hey Ram से कट गया था Nawazuddin Siddiqui का रोल, जब Kamal Haasan ने बताई ये बात तो एक्टर ने ऐसे किया था रिएक्ट