Rubina Dilaik Show: टीवी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक, भारती सिंह ने 3 अप्रैल, 2022 को अपने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया. उनके बेटे की अपनी प्यारी हरकतों के कारण फैंस भी गोले को काफी पसंद करते हैं. जिसे भारती सिंह अपने व्लॉग्स में शेयर करती हैं.


भारती सिंह ने चार महीने तक क्यों छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर


अब, हाल ही में न्यू मॉम रुबिना दिलैक के साथ बातचीत में, कॉमेडियन ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कई बातचीत करते हुए कई खुलासे किए. उन्होंने कुछ दिलचस्प खुलासे किए जिनसे वह उस दौर के दौरान गुजरी.


 


भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने चार महीने बाद परिवार वालों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में क्यों बताया. कॉमेडियन ने बताया कि वह गर्भावस्था के दौरान भी पंजाब में गर्भवती महिलाओं को काम करते हुए देखकर बड़ी हुई हैं.


कॉमेडियन ने रुबीना दिलैक के शो पर बताई चौंकाने वाली वजह


भारती सिंह ने बताया कि 'जब वह मुंबई शिफ्ट हुईं तो उन्होंने संस्कृति में बदलाव देखा और देखा कि गर्भवती महिलाएं काम नहीं कर रही हैं. उनका मानना ​​है कि जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान काम करना जारी रखती हैं', वे स्वस्थ बच्चों को जन्म देती हैं और रुबीना दिलैक ने भी इस बात पर सहमति जताई.


 


भारती सिंह ने शेयर किया, 'तो मैंने ये सोचा था कि जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी ना, मैं किसी की भी मदद नहीं लूंगी. मैं खुद करूंगी क्योंकि जो अकेली रहती है वो खुद ही करती है. आखिरकार, जो अकेले रहते हैं वे सब कुछ अपने दम पर ही करते हैं'.


इसके अलावा, अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए, भारती ने कहा, 'जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी, चार महीने तक ना ही मायके को पता था ना ही ससुराल को. कॉमेडियन ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर रही थी, उनकी मां ने कहा, '4 महीने तक तू काम कर रही थी, और किसी को नहीं बताई, गिर जाती, ये वो. मैंने कहा इसीलिए मैंने नहीं बताया. 


 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: रितेश देशमुख ने किया अभिषेक कुमार को सपोर्ट, ईशा मालविया और समर्थ जुरेल के मजाक उड़ाने पर किया ऐसे रिएक्ट