Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में हमेशा की तरह ड्रामा और घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. लड़ाई में ईशा मालविया और समर्थ जुरेल को एपिसोड में लगातार अभिषेक कुमार को पोक करते देखा गया. ईशा मालवीय की कप्तानी का भी अभिषेक पर कुछ असर पड़ा क्योंकि वह समर्थ की तरफ भेदभाव करने वाली कैप्टन थीं. 


रितेश देशमुख ने किया अभिषेक कुमार को सपोर्ट


इन दिनों बहुत सारे लोग अभिषेक की तरफ सपोर्ट दिखा रहे हैं और कल रात के एपिसोड के बाद, यहां तक ​​कि बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी उडारियां अभिनेता को अपना समर्थन दिया है.


ईशा मालविया और समर्थ जुरेल के मजाक उड़ाने पर किया ऐसे रिएक्ट


इन दिनों अभिषेक कुमार के फैन्स के लिए बिग बॉस देखना वाकई बहुत मुश्किल होगा. ईशा मालविया और समर्थ जुरेल अभिषेक की जिंदगी को बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ईशा और समर्थ छोटी-छोटी बातों पर अभिषेक से झगड़ने लगते हैं. इन दिनों ईशा और समर्थ अभिषेक को काफी उकसा रहे हैं. 


 


सिर्फ अभिषेक ही नहीं, ईशा और समर्थ ने मुनव्वर फारुकी को भी उकसाया है. सबसे ज्यादा पोकिंग अभिषेक को ही मिल रही है. यह पिछले कुछ समय से चल रहा है. बिग बॉस 17 के आखिरी एपिसोड में, हमने नॉमिनेशन टास्क के दौरान समर्थ को अभिषेक का मजाक उड़ाते हुए देखा. ईशा ने भी समर्थ की बात से सहमति जताते हुए उन्हें पोक करना जारी रखा. एक्टिविटी एरिया में अभिषेक की हालत देखकर यूजर्स का दिल टूट गया.






कई यूजर्स की तरह, बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अभिषेक कुमार के सपोर्ट में सामने आए हैं. अभिनेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभिषेक की तरफ सपोर्ट दिखाया है, वाकई अभिषेक कुमार की हालत देखकर बहुत दुख होता है. 


 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: विक्की जैन की हरकतों से परेशान हुई अंकिता लोखंड़े ने फिर तलाक को लेकर की बात, बोलीं- 'मैं बाहर जाकर फैसला लूंगी...'