Actor Akash Choudhary: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्टर आकाश चौधरी के साथ फैंस ने बेहूदी हरकत कर दी है. वीडियो में एक फैन आकाश के साथ सेल्फी क्लिक कराता है उसके बाद वह बोतल घबरा जाते हैं.फेंकने की कोशिश करता है, जिसके बाद एक्टर थोड़ा घबरा जाते हैं. 


‘भाग्यलक्ष्मी’ फेम एक्टर आकाश चौधरी के साथ फैंस ने की बेहूदी हरकत


बता दें कि शनिवार को आकाश चौधरी के साथ एक फैन ने फोटो क्लिक कराई, लेकिन अचानक उसके बाद ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई इस पर रिएक्ट कर रहा है. आकाश चौधरी डेनिम जींस और वाइट टी शर्ट और ब्लैक जैकेट में स्पॉट हुए. इस दौरान उनको देखकर फैंस की भीड़ लग गई. तभी एक फैन उनके सामने बोतल मारने की कोशिश करता है. 


 









फैन सेल्फी लेते समय बोतल मारने की जब कोशिश करता है तो तब आकाश चौधरी बोलते है कि मेरी गाड़ी कहां है और वहां से निकलने की कोशिश करते हैं. इसके बाद जैसे ही आकाश चौधरी पीछे मुड़कर चल देते है तो वही इंसान पीछे से उनको तेज से बोतल फेंककर मार देता है. इस पर आकाश चौधरी को काफी गुस्सा आता है और वह भड़क जाते हैं. मीडिया के सामने ही फैंस ऐसी हरकत कर देता है. 


भारती सिंह ने किया रिएक्ट


इस वीडियो को देखने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रिएक्ट करते हुए शॉकिंग इमोजी पोस्ट किया है. साथ ही कई लोग फैंस के सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ लोगों में बिल्कुल भी तमीज नाम की चीज नहीं होती है ऐसे फैंस होने से अच्छा है कि फैंस ना ही हो. 


 


यह भी पढ़ें:  नेट से बनी ऐसी ड्रेस आज तक नहीं देखी होगी आपने, Urfi Javed ने फिर अतरंगी कपड़ों से चुरा ली सारी लाइमलाइट