Akash Choudhary Reaction: भाग्य लक्ष्मी फेम एक्टर आकाश चौधरी बीते दिनों खबरों में बने हुए थे. उनके साथ हाल ही में एक घटना घटी, जिससे वो काफी परेशान हो गए थे. दरअसल, एक फैन ने उन पर अटैक करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक फैन पहले उनके साथ फोटो क्लिक कराता है और फिर बोतल फेंक कर मारता है. जिसके बाद एक्टर घबरा गए थे. अब आकाश चौधरी ने उस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है.


आकाश ने किया रिएक्ट


फिल्मीबीट की खबर के मुताबिक, आकाश ने कहा, 'जिंदगी के भी हमें टेस्ट करने के अपने रास्ते होते हैं. पिछले शुक्रवार मैं अपने फ्रेंड्स के साथ डिनर पर गया था. और उस दिन चीजें कुछ और ही हो गईं. वहां पर पैपराजी थे और मुझे लगता है कि कुछ फैंस भी, जो मेरा अटेंशन चाहते थे. मैं प्यार और सपोर्ट की सराहना करता हूं. मैं अपने पर्सनल स्पेस को भी इंपॉर्टेंस देता हूं. मुझे उम्मीद थी कि वे समझेंगे कि साथ में फोटो खिंचवाने से पहले मुझे मीडिया से बात करने के लिए कुछ समय चाहिए था.'


ट्रॉमैटिक एक्सपीरियंस से गुजरे एक्टर


आगे एक्टर ने कहा, 'दुर्भाग्य से चीजें प्लान के हिसाब से नहीं हुईं. मेरे अच्छे इरादे के बावजूद सिचुएशन अनकम्फर्टेबल हो गई. और एक फैन ने मेरे ऊपर पानी की बोतल भी फेंक कर मारी. ये ट्रॉमैटिक एक्सपीरियंस था और मुझे इससे उबरने में थोड़ा समय लगा. शॉक, गुस्सा जैसे इमोशन्स मेरे अंदर चल रहे थे.'


आगे एक्टर ने कहा,'18 साल का लड़का जो इसमें इंवॉल्व था उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने मेरे पब्लिसिस्ट से माफी मांगी. मैंने उसे माफ किया.'


 


ये भी पढ़ें- दो साल में ही टूट गई थी Jennifer Winget की शादी, आठ साल बाद भी सिंगल रहकर ऐसी लाइफ जीती हैं एक्ट्रेस