Jennifer Winget Life: टीवी इंडस्ट्री की पॉपलुर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपनी पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं. जेनिफर विंगेट ने टीवी की दुनिया में महज 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था.


दो साल में ही टूट गई थी जेनिफर विंगेट की शादी


एक्ट्रेस ने कई चर्चित सीरियल्स से भी लोगों के दिलों में गहरी जगह बनाई है. आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे जेनिफर शादी टूटने के आठ साल बाद भी कैसी लाइफ जीती हैं. 


 






जेनिफर ने टीवी शो दिल मिल गए, बेहद, कहीं तो होगा और बेपनाह जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. फिलहाल वो अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर से जेनिफर की पहली मुलाकात टीवी शो के सेट पर ही हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया. इस कपल ने साल 2012 में अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. 


आठ साल बाद भी सिंगल रहकर ऐसी लाइफ जीती हैं एक्ट्रेस


करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और एक्ट्रेस ने करण को तलाक दे दिया. जेनिफर ने एक इंटरव्यू में तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी शादी को बड़ी मिस्टेक बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि कुछ रिश्ते दोस्ती तक ही रहें तो ज्यादा अच्छा रहता है. हालांकि इस टूटे रिश्ते को लेकर दोनों ने ही हमेशा सम्मान दिखाया है. जेनिफर ने कहा था कि 'मैंने अपने शादीशुदा जीवन को 500% दिया और इसे लेकर कोई मुझ पर उंगली नहीं उठा सकता है. 


 






वहीं करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो उन्होंने जेनिफर के साथ तलाक के बाद 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली थी. शादी के 7 साल बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ. करण और बिपाशा दोनों ही साथ में बेहद खुश हैं. वहीं जेनिफर भी शादी के आठ साल बाद भी सिंगल रहकर अपनी लाइफ को खूब इंजॉय करती हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Jennifer Mistry की बेटी ने कराटे में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एक्ट्रेस ने शेयर की प्राउड मोमेंट की फोटोजJennifer Mistry की बेटी ने कराटे में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एक्ट्रेस ने शेयर की प्राउड मोमेंट की फोटोज