Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Shubhangi Atre: भाभी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने दिनों मालदीव में जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अब इन मस्ती भरे पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में पूल में बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. मालदीव की तस्वीर अंगूरी भाभी  (Angoori Bhabhi) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अंगूरी भाभी इस तस्वीर में पूल में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस का साइड फेस देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस फोटो में हाथ में गिलास पकड़े हुए नजर आ रही हैं. बिकिनी में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) बेहद ही ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.


अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए शुभांगी (Shubhangi Atre) ने कैप्शन में लिखा- ठीक उसी तरह अपने दिमाग को शांत रखें जैसे समंदर रखता है. फैंस लगातार शुभांगी अत्रे की तस्वीर पर कॉमेंट की बौछार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शुभांगी (Shubhangi Atre Photo) की ये तस्वीर उनके फैंस को बेहद ही पसंद आ रही है. मालूम हो मालदीव की कई तस्वीरें शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Insatgram) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं एक्ट्रेस इन तस्वीरों में वेस्टर्न आउटफिट पहने अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ ही अलग-अलग स्टाइलिश ड्रेस पहन रखे हैं.






ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan: जब कुली की शूटिंग के दौरान आधी रात को स्मिता पाटिल के एक कॉल ने उड़ा दी थी अमिताभ बच्चन की नींद


अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)  इन तस्वीरों में लाइट मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं. मालूम हो अंगूरी भाभी की भूमिका में पहले शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) नजर आती थीं, लेकिन जब वो किसी वजह से शो से बाहर हो गईं तबसे शुभांगी (Shubhangi Atre) ने उनकी जगह ले ली. शुभांगी (Shubhangi) इस रोल में इस कदर फिट हुईं कि आसानी से लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया. शुभांगी (Shubhangi) की पॉपुलैरिटी इस रोल को निभाने के बाद दिन पर दिन बढ़ी है. अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) की बातों और अदाओं का फैन हर कोई है.






ये भी पढ़ें:- Jeevan Death Anniversary: जब इस एक्टर को सरेआम महिला ने मारी थी चप्पल, जमकर दी थीं गालियां, ये थी चौंकाने वाली वजह!