Amitabh Bachchan Smita Patil: 1982 की बात होगी जब बैंगलोर में फिल्म 'कुली' (Coolie) की शूटिंग चल रही थी.आधी रात का किस्सा है जब शूटिंग से थके हारे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने होटल के कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक फ़ोन की घंटी बजी. अमिताभ ने सोचा कि आखिर इतनी रात को उन्हें कौन कॉल कर रहा है? अमिताभ बच्चन ने फ़ोन उठाया और दूसरी तरफ से एक महिला की घबराते हुई आवाज आई जिसने कहा, 'हैलो, अमित जी? मैं बंबई से स्मिता पाटिल (Smita Patil) बोल रही हूं... मैं बस जानना चाहती हूं कि आप कैसे हैं?


दरअसल, मैंने अभी-अभी एक बुरा सपना देखा कि आपको चोट लग गई है! आप ठीक हैं न?' स्मिता के इस सवाल से चौंक गए. दरअसल, इससे पहले स्मिता और अमिताभ बच्चन की इक्का-दुक्का मुलाकातें ही हुई होंगी और दोनों एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे लेकिन अपने प्रति स्मिता की चिंता के मद्देनज़र अमिताभ ने उनका आभार माना.




उन्होंने स्मिता को भरोसा दिलाया कि वो बिलकुल ठीक हैं. तब स्मिता की जान में जान आई और वो बोलीं- 'ऊपरवाले की दया है कि आप ठीक हैं... प्लीज, अपना ख्याल रखिएगा!' स्मिता से बातचीत के बाद अमिताभ फिर सो गए. सुबह हुई तो हमेशा की तरह 'कुली' के सेट पर अमिताभ समय से पहले ही पहुंच गए. 26 जुलाई का दिन था. अमिताभ ने सेट पर कई खतरनाक एक्शन स्टंट्स फिल्माए लेकिन पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के साथ एक मामूली सा स्टंट सीन फिल्माते वक्त उन्हें इतनी गंभीर चोट लग गई कि उनकी जान पर बन आई.




इस तरह स्मिता पाटिल की वो बात सच हो गई जिसके लिए उन्होंने देर रात बिग बी को फ़ोन किया था. दरअसल, स्टंट की वजह से अमिताभ की छोटी आंत फट गई थी. इस घटना के 63 दिन बाद तक अमिताभ बच्चन ने मौत से जंग लड़ी थी और कोमा में भी रहे थे. आखिरकार 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी.


ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड Karan Kundrra संग काम करना चाहती हैं Tejasswi Prakash, कहा- 'हमारी केमिस्ट्री आग है'


Bollywood Stars Pakistani Connection : इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों की जन्मभूमि रही है पाकिस्तान, फैमिली का रहा पाकिस्तान से कनेक्शन