Shubhangi Atre Education: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. शुभांगी अत्रे को लोग अंगूरी के कैरेक्टर में खूब पसंद करते हैं, क्योंकि अंगूरी का कैरेक्टर है भी तो बेहद अनूठा. शुभांगी को शो में कभी गलत इंग्लिश बोलते हुए तो कभी बौड़म बनकर लोगों को हंसाते हुए देखा जाता है. भले ही भाबीजी घर पर हैं शो में शुभांगी अत्रे ने एक अनपढ़ महिला की भूमिका निभाई हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी पढ़ी लिखी हैं. शुभांगी अत्रे के एजुकेशन पर अगर गौर करें तो वो एमबीए हैं.


शुभांगी (Shubhangi) एमपी की रहने वाली हैं, उन्होंने पढ़ाई से अपना फोकस कभी नहीं हटाया. वैसे तो शुभांगी हमेशा से ही एक्टिंग करना चाहती थीं, लेकिन अपनी पढ़ाई कभी नहीं छोड़ी. एमबीए करने के बाद छोटी उम्र में ही शुभांगी अत्रे ने शादी भी कर ली थी. एमबीए करने के बाद शुभांगी ने सोचा कि क्यों न अपने सपनों को पूरा किया जाए, इस वजह से वो पूणे आ गईं. पूणे आकर शुभांगी ने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियां अच्छे से सीख लीं. शुभांगी अत्रे इस दौरान मां भी बन गाईं, हालांकि कभी भी उन्होंने हार नहीं मानी.


ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: आखिर क्यों रो बैठे Pawan Singh, वायरल वीडियो देख आपको खुद आ जाएगा समझ


अंगूरी भाभी का कैरेक्टर प्ले करना नहीं था शुभांगी के लिए आसान


भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) से पहले भी शुभांगी अत्रे को कई शोज में देखा जा चुका है. चिड़ियाघर में भी शुभांगी अत्रे को देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी भाभीजी घर पर हैं से ही मिली. इस शो में  शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को रिप्लेस कर दिया था. वैसे तो शुभांगी के लिए ये कैरेक्टर प्ले करना आसान नहीं था मगर उन्होंने इतनी खूबसूरती से अंगूरी भाभी की भूमिका निभाई कि आज सबकी फेवरेट बन चुकी हैं. एक एपिसोड के लिए शुभांगी 40 से 50 हजार तक चार्ज करती हैं. 


ये भी पढ़ें:- 50 रुपये के रिचार्ज ने बदल दी फैजल शेख की जिंदगी, कभी रोड पर घूम-घूमकर बेचा करते थे कपड़े