Faisal Shaikh Struggle: फैसल शेख (Faisal Shaikh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो सोशल मीडिया स्टार हैं, इंस्टाग्राम पर भी उनके 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर अपना जादू बिखेरने के बाद अब फैजल छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 में मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) के जबरदस्त स्टंट को देख लोग उनकी तारीफ कर ही रहे थे, अब इधर झलक दिखला जा 10 में भी जजेज के दिलों पर राज करने लगे हैं. हालांकि, फैजल आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. फैसल 15-20 सेकंड की वीडियो शेयर कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया करते थे, लेकिन उनका सफल कठिनाइयों से भरा रहा.


फैसल ने खुद इस बात का खुलासा झलक जिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में किया. अपने एक्ट के जरिए फैजल ने पूरी जर्नी को सबके सामने रख दिया. एक्ट के बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर को बताया कि सोशल मीडिया स्टार बनने की जर्नी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही. फैजल ने बताया कि लिंकिंग रोड पर वो शुरुआती दौर में खड़े होकर कपड़े बेचा करते थे और रील्स भी बनाते थे. फैसल शेख अपनी स्ट्रगल की स्टोरी को शेयर करते हुए इमोशनल भी हो गए. मिस्टर फैजू ने कहा कि जब उन्होंने रील्स बनाना शुरू किया था, उस वक्त उनके पास इंटरनेट डाटा भी नहीं होता था.


ये भी पढ़ें:- कभी परिवार संग एक रूम में रहती थीं Neha Kakkar, खिलौने की जगह 4 साल की उम्र में थाम लिया था माइक


फैसल (Faisal Shaikh) उस दौरान 50 से 100 का रिचार्च करवाते थे और फिर वीडियो अपलोड किया करते थे. फैसल के लिए उनका सफर काफी लंबा रहा और उन्हें ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ा. फैजल के दिमाग में हमेशा से उनका रास्ता बिल्कुल क्लियर था. झलक के मंच पर फैजू की बहन ने भी बताया था कि वो खाना खाने तक भी घर नहीं आया करते थे. इतना ही नहीं बल्कि वो काम की वजस से अपनी लास्ट क्लास भी मिस कर देते थे. फैजल को किसी चीज में अगर काम के अलावा दिलचस्पी थी तो बस जिम था. 


ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: आखिर क्यों रो बैठे Pawan Singh, वायरल वीडियो देख आपको खुद आ जाएगा समझ