Aasif Sheikh Filmy Career: एक्टर आसिफ शेख को शो भाबीजी घर से नेम फेम मिला है. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया है. आसिफ शेख को टीवी ने पहचान दिलाई है. टीवी से पहले आसिफ ने फिल्में भी की हैं. लेकिन आसिफ का कहना है कि फिल्मों ने उन्हें वो रिस्पेक्ट नहीं दी जो टीवी ने दी है.


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फिल्मों के बारे में बात करते हुए आसिफ शेख ने कहा, 'जब मैं फिल्में कर रहा था तो मेरी हमेशा ये ही  शिकायत रहती थी कि मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं. मेरा टीवी करने का मुख्य कारण ये था कि जो रिस्पेक्ट मेरे काम को वहां नहीं मिले वो टीवी पर मिले. आज मेरे पास जो भी है वो इस मीडियम की वजह से ही है. मैंने सात साल तक फिल्में की, लेकिन मुझे रिस्पेक्ट टीवी से मिला. जब मैं फिल्में कर रहा था और कुछ समय के लिए मेरे पास काम नहीं था तो फ्रस्टेटेड था '


इसके अलावा आसिफ ने कहा, 'भाबीजी घर पर हैं का सालों के हिस्सा हूं. जब शो खत्म होगा तो मेरे कई प्लान्स हैं. जैसे ही भाबीज घर पर  हैं खत्म होगा तो मैं कम से कम 6 महीने के लिए ब्रेक लूंगा. मैं नए प्ले करना चाहूंगा, जिनका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं. मेरा विश्वास है कि थिएटर आपको कॉन्फिडेंस देता है.'


कॉमेडियन के टैग पर आसिफ ने कहा, 'मैंने इंडस्ट्री में विलेन के रोल से शुरू किया था अब भाबीजी घर पर हैं का हिस्सा होने से कॉमेडियन का टैग लग गया है. मैं कॉमेडियन के मोल्ड को ब्रेक नहीं करना चाहता हूं. मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है. ये मेरा कम्फर्ट जोन है. कॉमेडी से ब्रेक के लिए मैं अब सीरियस रोल्स करूंगा.  मैं नॉन कॉमिक रोल्स के लिए डेस्परेट नहीं हूं क्योंकि भाबीजी में मेरे पास काफी वेरिएशन है. मैंने शो में 350 से ज्यादा कैरेक्टर्स प्ले किए हैं. मैं अपनी कॉमेडी अपडेट कर रहा हूं. आज के एक्टर के लिए रिलिवेंट रहना बहुत जरुरी है.'


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: फिनाले एपिसोड में इंफ्लुएंसर ने मिलकर करण जौहर को किया रोस्ट,अपने ही शो से भागना चाहते थे होस्ट