Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण का सीजन 8 भी खत्म होने वाला है. शो के फिनाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. शो के आखिरी एपिसोड में इस बार भी इंफ्लुएंसर आने वाले हैं. जो करण जौहर को रोस्ट करते हुए नजर आएंगे. प्रोमो में ही सभी लोग करण को रोस्ट कर रहे हैं. फिनाले एपिसोड में औरी, कुशा कपिला, तन्मय भट्ट, दानिश सेत और सुमुखी सुरेश आने वाले हैं. प्रोमो में चारों इंफ्लुएंसर करण की टांग खिंचाई कर रहे हैं. वहीं फर्स्ट हाफ में करण औरी से उनके बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.


प्रोमो में औरी अपनी पर्सनालिटी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वह खुद को चीटक कहते हैं और इस बात का खुलासा किया कि वह बार में पांच लोगों को डेट कर चुके हैं. वह कहते हैं- मैं पहले लिवर था और अब चीटर हूं.



कॉफी विद करण का नाम बदल दिया जाए
प्रोमो में बाद में चारों इंफ्लुएंसर करण का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. तन्मय भट कहते हैं कि इस सीजन में आपने अपने शो में इतने फिल्टर लगा दिए हैं कि आपको इसका नाम बदलकर फिल्टर कॉफी विद करण कर देना चाहिए था.


स्टार किड्स को लॉन्च करने को लेकर उड़ाया मजाक
इंफ्लुएंसर दानिश सेत करण से पूछते हैं कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा दुख हुआ कि वह स्टारकिड्स को लॉन्च नहीं कर पाए या द आर्चीज में जोया अख्तर ने ये कर दिया. खुद को रोस्ट होता देख करण आखिरी में कहते हैं कि- क्या मैं अपना शो छोड़कर जा सकता हूं और आप लोग इसे संभालो.


यूजर्स ने किए कमेंट


करण जौहर के पोस्ट पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सीजन दर सीजन कॉफी विद करण नीचे जाता जा रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- इस एपिसोड का ही मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी. एक ने लिखा- औरी को बुलाकर आप शो को लो नोट पर खत्म कर रहे हो.


बता दें कॉफी विद करण का ये इकलौता सीजन है जिसे लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई है. नहीं तो हर सीजन में किसी ना किसी एपिसोड को लेकर कंट्रोवर्सी जरुर होती है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: टॉर्चर टास्क की वजह से भिड़े विक्की-मुनव्वर, हाथापाई तक पहुंचीं बात, अंकिता बोलीं- गला छोड़