नई दिल्ली: कलर्स टीवी का शो 'बेपनाह' अपने अलग प्लॉट और मशहूर एक्टर्स- हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट के आने से ऑडियंस के बीच काफी लोक प्रिय हो गया है. हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है. इस प्रोमो में लीड किरदार 'जोया' अपनी जान लेने की कोशिश करती है. मगर सही वक्त पर आकर 'आदित्य' उसे बचा लेता है. आदित्य, जोया को इस बात का यकीन दिलाता है कि जोया ने ऐसा कर के उसे हर्ट किया है.


बहरहाल, ये सभी सीक्वेंस तो ऑन-स्क्रीन के प्लॉट के साथ आगे चलते रहेंगे, मगर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वो बात इस सीरियल के एक किरदार की ऑफ-स्क्रीन जिंदगी से जुड़ी है.





आदित्य की मदर-इन-लॉ 'साक्षी' यानी मल्लिका नायक असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. पिछले साल आई इस एक्ट्रेस की बिकिनी की तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस तस्वीर में मल्लिका अपने ऑन-स्क्रीन किरादर साक्षी के लुक से बेहद जुदा हैं.





इंस्टाग्राम पर उस हॉट तस्वीर को पोस्ट करते हुए, मल्लिका ने लिखा, "आप केवल एक अच्छी मंशा से तैरने में खुशी पा सकते हैं, इसलिए शांत रहें और स्विमिंग से प्यार करें!"


आइए साक्षी यानी मल्लिका की चंद और तस्वीरों पर नजर डालते हैं.








मल्लिका ने इससे पहले स्टार प्लस के शो 'महाभारत', 'क्या कसूर है आमला का' में एक्टिंग कर चुकी हैं. उन्हें 'दिल मिल गए', 'कसौती जिंदगी के' और 'शाका लाका बूम बूम' जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है.