नई दिल्ली: टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार क्रिस्टल डिसूजा अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और अभिनेता करन टैकर के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर से वो इन्हीं दोनों को लेकर खबरों में आ गई हैं. क्रिस्टल सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें करते नहीं करते हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज फैंस के कमेंट पर रिएक्शन कम ही देते हैं. लेकिन इस बार क्रिस्टल की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया जिसका रिस्पॉन्स करन ने देखते ही दे डाला. यहां क्रिस्टल भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी इस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया जाहिर कर डाली.


दरअसल, क्रिस्टल ने अपनी एक काफी स्टाइलिश तस्वीर फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट की थी. क्रिस्टल की तस्वीर पर एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'नाइस शूट बेबी'.



यूजर के इस कमेंट को देखकर क्रिस्टल के कथिक ब्वॉयफ्रेंड करन टैकर ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'नाइस शॉट 'बेबी' हूं..! तुमसे अकेले में बात करता हूं..!' करन ने अपने रिप्लाई में किसी भी तरह के इमोटिकन का इस्तेमाल नहीं किया है जिसके कारण ये कहना काफी मुश्किल है कि करन यूं ही मजे ले रहे थे या उन्हें यूजर का 'बेबी' शब्द इस्तेमाल करना वाकई में पसंद नहीं आया.



मामला यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि दिलचस्पी तब और बढ़ गई जब क्रिस्टल ने भी करन के इस रिएक्शन के कमेंट बॉक्स में ही रिप्लाई करना मुनासिब समझा. क्रिस्टल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उप्स... अनिल शाह तो गया काम से.'



बता दें कि करन और क्रिस्टल स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में को-स्टार थे. तभी से दोनों के बीच करीबियों की खबरें हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है. बल्कि अक्सर ही दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं.


अब सोशल मीडिया इस तरह के रिएक्शंस के बाद तो करन और क्रिस्टल के बीच की नजदीकियां जगजाहिर होती नजर आ रही हैं. फैंस इस कपल को एक साथ फिर से परदे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.



40 साल की एक्ट्रेस अचिंत कौर की बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर हो गईं वायरल, 24 साल के बेटे की हैं सिंगल मदर


एक्ट्रेस का इंटीमेट सीन और छोटे कपड़े पहनने से इंकार, शो के मेकर्स ने उठाया ये कदम

कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' को लेकर कहा- शो में गई तो अपनी नजरों में गिर जाऊंगी

Video: यूजर ने कहा- रॉकी को छोड़ो और लव से शादी करो, हिना खान ने दिया करारा जवाब