डिजिटल की दुनिया में धमाका मचा चुके वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन के बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है. कुछ ही दिनों पहले सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अभी ट्रेलर का खुमार फैंस से उतरा नहीं था कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए वेब सीरीज की स्टार कास्ट की रेयर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.


तस्वीरों और वीडियो में वेब सीरीज की पूरी स्टारकास्ट 70s के लुक में नजर आ रही है. इंस्टा पर शेयर इस फोटो में पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, सुरवीन चावला, जतिन सरना, ल्यूक कैनी नजर आ रहे हैं.


जय भानुशाली ने किया खुलासा, एक वक्त ऐसा था जब सेल्समैन का काम करना पड़ा था








इसके अलावा नेटफिल्क्स इंडिया ने नवाजुद्दीन, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान, कल्कि कोचलिन के लुक और उनके किरदारों की बारीकी को समझाते हुए एक्टर्स की अलग झलक भी शेयर की है.


इस अभिनेता पर गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, पत्नी बोलीं- बाल खींचे, फर्श पर घसीटा और लात मुक्के मारे








आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. नेटफ‍ल‍िक्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था- "बोले तो गेम ओवर." दूसरे सीजन में भी दर्शकों को खूब खराबा, सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर दिखेगा. इस बार कल्कि कोचालिन और रणवीर शौरी की एंट्री हुई है.


Confirm: इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं शांतनु, खास तस्वीरों से रिश्ता किया कंफर्म