मशहूर अभिनेता और टीवी होस्ट जय भानुशाली ने कहा कि अपने जीवन में उन्हें एक समय पर सेल्समैन का काम करना पड़ा था. निर्माता एकता कपूर के 2007 मेंआए शो 'कयामत' में उनकी भूमिका ने जय को दिलकश कलाकार बनाया. इससे पहले उन्होंने एक शो और कुछ विज्ञापन किए थे.

जय भानुशाली ने कहा, "मेरे पिता बैंक में मैनेजर थे और मेरे भाई और मुझसे हमेशा कहा करते थे कि तुम्हें पता होना चाहिए पैसे कमाना आसान काम नहीं है. 10वीं पास करने के बाद हमसे कहा गया कि हमें दोस्तों के साथ घूमने के बजाय पार्ट-टाइम नौकरी करनी होगी और तब मैंने सेल्समैन का काम किया था."

इस अभिनेता पर गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, पत्नी बोलीं- बाल खींचे, फर्श पर घसीटा और लात मुक्के मारे

इसके आगे उन्होंने ने कहा, "मैंने किताबें बेची और कई ब्रैंड्डे शू स्टोर में सेल्समैन का काम किया. यह मेरा काम नहीं था, पर किया." 'डांस इंडिया डांस' को होस्ट कर चुके अभिनेता ने कहा, "लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अभिनेय के क्षेत्र में हाथ आजमा सकता हूं और हीरो बन सकता हूं. मैंने इन सुझावों पर गंभीर विचार किया."

Confirm: इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं शांतनु, खास तस्वीरों से रिश्ता किया कंफर्म

उन्हें अपने अतीत से कोई शर्म नहीं है, बल्कि वह इस अनुभव को इस रूप में देखते हैं कि यह उन्हें जमीन से जुड़े रहने में मदद करता है. जय इन दिनों सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि जय भानुशाली की पत्नी माही विज शादी के दस साल बाद अपने पहले को जन्म देने वाली हैं.

शादी के 10 साल बाद इस बड़ी अभिनेत्री ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म.... दोनों बच्चों के सामने आई ऐसी तस्वीर कि...

VIDEO: 'गंदी बात 3' का लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, यहां देखिए वायरल क्लिप

VIDEO: नच बलिए के प्रीमियर में बुरी तरह फूट-फूटकर रोए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, देखकर सलमान खान भी हो गए भावुक