Bigg Boss Contestants Who Did Physical Violence: : टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में हिंसा का बर्ताव करने के लिए शो की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को बाहर कर दिया गया है. अर्चना इस सीजन की सबसे एक्टिव और तेज-तर्रार खिलाड़ी बनी हुई थीं. बिग बॉस हाइस में अर्चना के ड्रामे बढ़ते ही जा रहे थे, और वो लगातार निम्रत कौर, प्रियंका चौधरी समेत बाकी खिलाड़ियों से उलझ रही थीं. फिलहाल अर्चना को शिव ठाकरे के साथ हाथापाई के चलते बिग बॉस हाउस से बाहर कर दिया गया है. अर्चना से पहले भी बिग बॉस शो में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें हिंसा के कारण शो से बाहर फेंक दिया गया था. 


अफसाना खान
पंजाबी सिंगर अफसाना खान बिग बॉस सीजन 15 में शामिल हुई थीं. वीआईपी टिकट नहीं दिए जाने पर अफसाना ने घर के अंदर जमकर हंगामा खड़ा कर था और वह वॉयलेंट हो गई थीं, यहां तक कि गुस्से में अफसाना ने खुद पर चाकू से वार करना शुरू दिया था. फिर अफसाना खान को उनके हिंसक व्यवहार के कारण हटा दिया गया है.


कमाल आर खान (KRK)
कमाल आर खान 'बिग बॉस 3' के कंटेस्टेंट थे और उन्हें भी इस शो से हिंसा की वजह से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. शो में केआरके ने तो रोहित वर्मा पर पानी की बोतल फेंकी थी,  इसलिए उन्हें तुरंत घर से बाहर किया गया. 


डॉली बिंद्रा
बिग बॉस शो की सबसे खतरनाक और लाउज खिलाड़ी डॉली बिंद्रा को माना जाता है, डॉली ने न सिर्फ गंदी गालियां दीं बल्कि उन्होंने श्वेता तिवारी के साथ मारपीट तक करने की कोशिश की. डॉली का डायलॉग 'बाप पे मत जाना' काफी वायरल हुआ था. 


पूजा मिश्रा 
पूजा मिश्रा बिग बॉस सीजन-5 का हिस्सा था और घर के अंदर खूब झगड़ालू कंटेस्टेंट थी.  उन्होंने एमटीवी वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज के साथ हाथापाई की थी, जिस वजह से पूजा को तुरंत शो से निकाल दिया गया था. 


इमाम सिद्दीकी
बिग बॉस सीजन 6 के सबसे चर्चित और ड्रामेबाज खिलाड़ी इमाम सिद्दिकी घर के अंदर बाकी  कंटेस्टेंट के लिए बदतमीजी के लिए काफी फेमस हुए. इस शो में इमाम ने जमकर झगड़े किए और हिंसक बिहेवियर के चलते शो से उनकी छुट्टी हो गई.


प्रियंका जग्गा 
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को भी घर के अंदर हिंसा करने की वजह से निकाल दिया गया था. प्रियंका गालियां देने के अलावा टास्क के दौरान दूसरों खिलाड़ियों के साथ हिंसक हो जाती थीं. 


यह भी पढ़ें- गोरी नागोरी संग बुरा बर्ताव कर बुरे फंसे साजिद खान, सोशल मीडिया पर हुए बुरी तरह ट्रोल