Bigg Boss 16 Update: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में रिश्तों के बनने-बिगड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. इसके 16वें सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. कभी शालीन भनोट की सुंबुल तौकीर खान के साथ अच्छी दोस्ती थी और टीना दत्ता के साथ उनके प्यार की भी शुरुआत हो रही थी, लेकिन अब एक्टर का दोनों से ही बॉन्ड टूट गया है. हालिया एपिसोड शालीन, टीना और सुंबुल के लिए मुश्किल से भरा रहा. सुंबुल ने टीना का राशन डिलीवर करने से मना किया और फिर शालीन से ‘इमली’ की लड़ाई हो गई.


शालीन-सुंबुल की टूटी दोस्ती


हालिया एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ और शालीन भनोट ने टीना दत्ता को बचाया और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हो गईं. इसके बाद सुंबुल और शालीन के बीच लड़ाई हुई और दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई. बाद में जब शालीन ने सौंदर्या शर्मा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए गुलाब के फूल दिए तो टीना दत्ता की भी उनसे लड़ाई हो गई.






टीना से हुई शालीन की लड़ाई


टीना का कहना था कि, जिस गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के साथ उनकी लड़ाई हुई, वो उन्हीं को बचाने वाले थे. टीना ने कहा कि, आपने एमसी स्टैन से सबसे पहले गौतम के लिए फूल मांगा. शालीन ने बोला कि, वह रिटर्न फेवर कर रहे थे. बाद में शालीन कहते हैं कि, उनसे अच्छी दोस्ती सौंदर्या और गौतम वगैरह की है. इस बात से निमृत और टीना दोनों गुस्सा हो जाती हैं. टीना कहती हैं, “तो आप कहना चाहते हैं कि, मुझसे बेहतर सौंदर्या है, जिसने आपकी धज्जियां उड़ाई है. जिसने आपका कैरेक्टर जज किया है.”




टीना ने शालीन को बताया फेक


टीना उनसे पूछती हैं कि, क्या उनका यही कहने का मतलब था तो शालीन हामी भरते हैं. टीना भड़क जाती हैं और शालीन को ‘गिरा हुआ’ और ‘फेक’ बताया. शालीन उन्हें कहते हैं कि, उन्हें जब भी टीना से प्रॉब्लम हुई वह हमेशा उन्हें अकेले में ले जाकर बात करते हैं, उनकी तरह तमाशा नहीं बनाते हैं. टीना कहती हैं कि, वह इस तरह उनसे बात न करें और अपनी एक्टिंग अपने घर पर दिखाए.


यह भी पढ़ें- कपड़े धुलवाने के लिए Sajid Khan पर भड़के Gori Nagori के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी, सौंदर्या-गौतम पर भी लगाया ये आरोप