Bigg Boss 16 Contestant Sajid Khan Troll: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में जब से कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) ने एंट्री ली है, तब से वह सुर्खियों में हैं. मीटू के आरोप में फंस चुके साजिद को पहले शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर विरोध जताया गया, अब वह गोरी नागोरी (Gori Nagori) को टार्गेट करने को लेकर बुरा फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर साजिद खान को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टैन को भी पोपट कहा जा रहा है.


दरअसल, साजिद खान की शुरू से ही एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, गोरी नागोरी और अब्दू रोजिक के साथ अच्छी दोस्ती रही है. हालांकि, गोरी नागोरी ने साजिद से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. गोरी को जब महसूस हुआ कि, उनका ओपिनियन साजिद और शिव की वजह से छुप जा रहा है और इसलिए वह दिख नहीं रही हैं तो उन्होंने साजिद और शिव से अलग होना बेहतर समझा.


गोरी नागोरी को कहा था चोर


साजिद के ग्रुप से दूर होने के बाद गोरी नागोरी ने और लोगों से कहा था कि, साजिद उनसे कपड़े धुलवाते हैं. ये भी एक मुद्दा बना और साजिद ने गोरी से कपड़े धुलने के लिए मांग लिए. कपड़े न देने पर साजिद ने गोरी को गिफ्ट देकर फेवर देने के लिए भी कहा. इन सबके बाद बीते एपिसोड में गोरी की साजिद से इसलिए लड़ाई हो गई, क्योंकि उन्होंने सौंदर्या को चुपके से बेसन दिया था. साजिद ने गोरी पर चोरी करने का आरोप लगाया और इस दौरान साजिद काफी अग्रेसिव भी हो गए थे.


साजिद खान हो रहे ट्रोल


साजिद और गोरी के बीच दिन ब दिन दुश्मनी बढ़ती जा रही है. यहां तक कि, बीते एपिसोड में गोरी साजिद-शिव के रूम में भी नहीं सोईं और अर्चना के पास चली गई थीं. साजिद बार-बार गोरी की ईमानदारी पर उंगली उठा रहे हैं और उन्हें टार्गेट कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर साजिद को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स साजिद को गोरी को बुली यानी परेशान करने का आरोप लगा रही हैं. एक यूजर ने शिव और स्टैन को साजिद का पोपट भी कहा है.






















यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन भनोट को लगा डबल झटका, टीना संग लव स्टोरी का हुआ The End, सुंबुल से भी टूटी दोस्ती