बिग बॉस के इतिहास में अक्सर फेवरेट कंटेस्टेंट के स्पोर्ट में फैंस सोशल मीडिया पर बज क्रिएट करते रहे हैं. बिग बॉस के 14वें सीजन में भी राहुल वैद्य, एली गोनी और राखी सांवत ट्रेंड में रहे हैं. वहीं लेटेस्ट ट्रेंड जैस्मीन भसीन को लेकर दिख रहा है. दरअसल खबरें हैं कि जैस्मिन घर से एविक्ट हो गई हैं. जैस्मिन के घर से बेघर होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं.


जैस्मिन भसीन के सपोर्ट में आए फैंस


 जैस्मिन के फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस के मेकअर्स उन्हें शो पर वापस बुलाएं. फिलहाल  सोशल मीडिया पर #BringJasminBhasinBack  ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि अब तक 1.12 मिलियन से ज्यादा ट्विट इस पर आ चुके हैं.


जैस्मिन को वापस बुलाने की की जा रही हैं डिमांड


एक फैन ने लिखा है, “ जैस तुम सबसे अच्छी हो, उसे वापस बुलाया जाए वरना हम शो नहीं देखेंगे.” वहीं एक और फैन ने कमेंट किया है, “ जैस फैंस जैसा कि हम जानते हैं प्रोमो काफी इमोशनल है और इस बात का कोई भरोसा नहीं है कि मेकअर्स ने ये जैस और फैंस के इमोशन के साथ खेलने के लिए ऐसा किया हो. यह फैंस की पावर है और हम चाहते हैं कि जैस्मिन को वापस बुलाया जाए#BringJasminBhasinBack, जैस्मिन के बिना बिग बॉस भी नहीं .”





एक फैन ने लिखा है कि मेकअर्स को जैस्मिन भसीन की वैल्यू समझनी चाहिए. वह अकेली कंटेस्टेंट थी जिसकी वजह से सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए. प्लीज#BringJasminBhasinBack





जैस्मिन को एविक्ट करते हुए सलमान खान भी हुए इमोश्नल


बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन डिस्कस करने की वजह से बिग बॉस द्वारा सजा दी गई थी और रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और एली गोनी को सीधे नॉमिनेट कर दिया गया था. इन चारो में से सबसे कम वोट मिलने की वजह से वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान जैस्मिन भसीन का नाम घर से बेघर होने के लिए अनाउंस करते हैं. ऐसा करते हुए सलमान भी इमोशनल हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें

Salman Khan ने फिल्म 'कागज' में अपनी अवाज में रिकॉर्ड की बेहतरीन कविता

Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन सी जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा