टीवी के बेहद पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हर रोज नए-नए ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को गुदगुदाते रहते हैं. इस शो के हर कैरेक्टर को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में पत्रकार पोपटलाल भी घर-घर में पॉपुलर हैं. पोपटलाल कुंवारे हैं और उन्हे एक अदद दुल्हनियां की दरकार है. अक्सर शो में पोपटलाल अपनी दुल्हनियां खोजते रहते हैं.


पोपट लाल की बालकनी में नजर आई महिला


वहीं लेटेस्ट एपिसोड में उस वक्त गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य हैरान रह जाते हैं जब वे एक साउथ इंडियन महिला को पोपटलाल की बालकनी में देखते हैं. सभी समझने लगते हैं कि पोपटलाल ने फाइनली शादी कर ही ली है. लेकिन सोढ़ी पोपट पर काफी गुस्सा हो जाते हैं. दरअसल सोढ़ी का कहना है कि उन्होंने हमेशा पोपटलाल की शादी के लिए दुआ की और अब पोपटलाल ने किसी को बिना बताए ही शादी कर ली.


जेठालाल को हुई गलतफहमी


वहीं इस एपिसोड में एक और टर्न देखने को मिलता है जब जेठालाल गलतफहमी का शिकार होकर ये समझने लगते हैं कि भिड़े ने दूसरी शादी कर ली है. जेठालाल इस बात को लेकर भिड़े से गुस्सा हो जाते हैं. जेठालाल ये बात तारक मेहता को भी बता देते हैं. वहीं तारक इस बात को सुनकर चौंक जाते हैं और काफी उदास हो जाते हैं.


क्या होगा गोकुलधाम सोसाइटी का रिएक्शन


यानी गोकुलधाम सोसाइटी में इस बार पोपटलाल और भिड़े की शादी को लेकर जबरदस्त गलतफहमी फैली हुई है. क्या वाकई दोनों ने शादी कर ली है? अगर नहीं तो फिर पोपटलाल की बालकनी में नजर आई साउथ इंडियन महिला कौन है ? जेठालाल को भी क्यों लगा कि भिड़े ने दूसरी शादी कर ली है?  शादी को लेकर मची इस गलतफहमी पर क्या होगा गोकुलधाम सोसाइटी का रिएक्शन?  ये जानने के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के आने वाले एपिसोड को देखना दिलचस्प रहेगा.


ये भी पढ़ें


हमेशा के लिए साथ छोड़कर गई आलिया भट्ट की बिल्ली, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दी आखिरी विदाई


फराह खान का Birthday आज, सोनू सूद ने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर दोस्त को इस खास अंदाज में किया विश