सोनी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 12 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. शो के कंटेस्टेंट भी इस शो में अपनी पूरी जान लगाए हुए हैं. हाल ही इस शो के मंच पर मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी बतौर गेस्ट यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगियों का कई गिफ्ट भी दिए. बप्पी ने सिंगर पवन को अपना तबला तो अरुणिता को गाने का ऑफर दिया. वही जब सायली कांबले की बारी आई तो उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया कि उनकी आंखे खुली रह गईं.


सायली के घर का मेकओवर


सायली ने इस दौरान बप्पी दा के कई हिट गाने गाए. उन्होंने जब ‘तम्मा-तम्मा’ गाना तो खुद बप्पी भी झूमने लगे. बप्पी दा ने कहा कि सायली की शानदार परफॉर्मेंस को देखकर उनकी बोलती बंद हो गई. इसके बाद उन्होंने सायली को दिया अनमोल गिफ्ट. बप्पी दा ने उनके पूरे घर का मेकओवर करवा दिया. शो में दिखाया गया कि बप्पी दा ने सुबह ही उनके घर की चाबी ले ली थी जिसके बाद उनके घर का रेनोवेशन करवाया गया. बप्पी दा की टीम ने उनके पूरे घर की तस्वीर ही बदलकर रख दी.


खूबसूरत घर को देखती रह गईं सायली


 सायली के घर का पूरी तरह मेकओवर कर दिया गया था. अपने साधारण से घर को खूबसूरत घर में बदलते देख सायली की आंखे भर आईं. और वो अपने घर को देखतीं रह गईं. अपने घर को सपनों का घर बनते देख सायली काफी खुश हुईं, जिसे देखकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे.


15 अगस्त को इस शो का फिनाले हैं जिसके लिए खास तैयारियां की गई है. शो में सिर्फ 6 इस कंटेस्टेंट बचे हैं जिनके बीच जीत की जंग बेहद दिलचस्प अंदाज में बढ़ रही है. शो के प्रोड्यूसर इसे बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिनाले अब तक का सबसे लंबा शो होगा.