Kritika Kamra Gangster Role: टीवी पर 'बबली गर्ल' की इमेज पाने वाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा को इन दिनों अलग-अलग अवतार में देखा जा रहा है. हाल ही में वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' में गैंगस्टर के रोल में नजर आईं. कृतिका कामरा ने शो में दारा कादरी (अविनाश तिवारी) की छोटी बहन हबीबा कादरी का किरदार निभाया है. ग्रे कैरेक्टर में फैंस कृतिका को काफी पसंद कर रहे हैं. अब कृतिका ने ABP Live से बातचीत में बताया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था तो उनका कैसा रिएक्शन था.


कैसा है कृतिका कामरा का रोल?


शो में अपने ग्रे कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कृतिका ने कहा, 'ये एक फीमेल गैंगस्टर का कैरेक्टर है, जो कि स्क्रीन पर बहुत कम देखने को मिलता है. हमने गैंगस्टर ड्रामा बहुत देखे हैं मगर फीमेल गैंगस्टर के बारे में कहानियां कम देखने को मिलती हैं. इस शो में मेरा किरदार इसी वजह से स्टैंडआउट करता है क्योंकि ये नया शेड है. लोग भी बहुत सरप्राइज हैं क्योंकि उन्होंने मुझे पहले ऐसे कभी किसी रोल में देखा नहीं है. ये अच्छा है.'


कैसा था कृतिका का रिएक्शन?


ग्रे कैरेक्टर ऑफर होने पर कैसा था रिएक्शन? इस पर कृतिका कामरा ने कहा, 'जब मुझे पहली बार कॉल आया तो मैं काफी हैरान थी. लोगों का एक्टर्स को लेकर एक परसेप्शन होता है. मेरा हमेशा से वो ही रहा है क्यूट, बबली गर्ल का. मैं हमेशा ऑन स्क्रीन गुड गर्ल रही हूं. मुझे लोगों ने वैसे ही पसंद किया है. मैं बंबई मेरी जान के कैरेक्टर से बिल्कुल अलग हूं. न वैसा बात करती हूं. सबसे बड़ी बात मैं मुंबई से हूं भी नहीं. जब इसके लिए कॉल आया तो मैं काफी हैरान थी. इसके बाद मैंने कई वर्कशॉप भी की और फाइनली अब सबके सामने है.'



आगे भी ग्रे कैरेक्टर्स करना प्रेफर करेंगी कृतिका? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे किसी कैरेक्टर को पॉजिटिव और निगेटिव के तौर नहीं देखती हूं. अब ऐसे कैरेक्टर होते ही नहीं है. अब सबकुछ रियलिस्टिक होता जा रहा है. खासतौर पर ओटीटी के कंटेंट में. ऐसा कुछ नहीं है कि मैं इस तरह के ही कैरेक्टर्स करना चाहूंगी. ये तो मैंने कर लिया है और इसके और भी सीजन्स बनने हैं. दोबारा मौका मिलेगा इस कैरेक्टर को प्ले करने का. मैंने अभी दो नए प्रोजेक्ट्स की शूटिंग खत्म कर ली है वो भी इससे बहुत अलग हैं और वो दोनों ही ग्रे नहीं हैं.'


बता दें कि कृतिका के पास नए प्रोजेक्ट्स हैं. वो 'ग्यारह ग्यारह' में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा वो 'फॉर यॉर आइज ओनली' में काम करती दिखेंगी.


ये भी पढ़ें-Jawan Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर Jawan ने Gadar 2 को चटाई धूल, 11 दिनों में कर ली है 850 करोड़ से ज्यादा कमाई